---विज्ञापन---

बिजनेस

PM Kisan Yojana: 21वीं क‍िस्‍त की तारीख से लेकर मोबाइल ल‍िंक तक, जानें यहां Latest Update

PM Kisan yojna 21st Installment Date 2025 : पीएम क‍िसान योजना की 21वीं क‍िस्‍त ज‍िन क‍िसानों को नहीं म‍िली है, उन्‍हें द‍िवाली से पहले क‍िसी भी वक्‍त म‍िल सकती है. यहां जान‍िये लेटेस्‍ट अपडेट

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 16, 2025 12:37

PM Kisan Yojana 21st Instalment: देशभर के क‍िसानों को प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं क‍िस्‍त (PM Kisan Yojana 21st Instalment) का इंतजार है . हालांक‍ि कुछ राज्‍यों में इसका व‍ितरण हो चुका है, लेक‍िन कुछ राज्‍यों के क‍िसानों को 21वीं क‍िस्‍त अभी जानी बाकी है.

बता दें क‍ि पीएम क‍िसान योजना, केंद्र सरकार की स्‍कीम है, ज‍िसे म‍िन‍िस्‍ट्री ऑफ एग्रीकल्‍चर आर फार्मर वेलफेयर ने म‍िलकर शुरू क‍िया है. यह योजना क‍िसानों की व‍ित्‍त‍ीय मदद के ल‍िए शुरू की गई है. र‍िपोर्ट्स के अनुसार ज‍िन क‍िसानों को अब तक पीएम क‍िसान योजना की 21वीं क‍िस्‍त नहीं म‍िली है, उन्‍हें द‍िवाली से पहले राश‍ि म‍िल जाएगी.

---विज्ञापन---

PM Kisan Yojana: 21वीं किस्त की तारीख और राशि

राशि: ₹6,000 प्रति वर्ष, 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में बंटती है.

---विज्ञापन---

लेटेस्‍ट अपडेट : कुछ राज्यों में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि कुछ राज्यों को दिवाली 2025 से पहले यह राशि मिलने की उम्मीद है. हालांक‍ि, किसानों को आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

पिछली किस्त: 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जारी की थी.

PM Kisan Yojana: क‍िन्‍हें म‍िलेगा इसका लाभ

पीएम किसान योजना के लिए योग्‍य होने के लिए, किसानों को नीचे दी गई आवश्यकताओं को पूरा करना होगा:

भूमिधारक किसान परिवार – पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों के रूप में परिभाषित

कृषि योग्य भूमि के स्वामी (2 हेक्टेयर से कम)

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से पहचाने गए

PM Kisan Yojana: कौन से दस्तावेज जरूरी हैं

आधार कार्ड

बैंक खाते का विवरण

भूमि स्वामित्व के दस्तावेज

मोबाइल नंबर

PM Kisan Yojana: स्‍टेटस कैसे चेक करें?

आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

“किसान कॉर्नर” में “लाभार्थी स्थिति” पर क्लिक करें.

अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें.

पेमेंट ह‍िस्‍ट्री और पात्रता वेर‍िफाई करें.

PM Kisan Yojana: मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

pmkisan.gov.in पर जाएं.

“किसान कॉर्नर” पर जाएं.

“मोबाइल नंबर अपडेट करें” चुनें.

आधार विवरण दर्ज करें

ओटीपी से वेर‍िफाई करें

इस बात पर गौर क‍रें क‍ि पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के ल‍िए क‍िसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. ई-केवाईसी न होने पर क‍िस्‍त की रकम रुक सकती है.

First published on: Oct 16, 2025 12:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.