---विज्ञापन---

UAN नंबर भूल गए, ना लें कोई टेंशन, ऐसे निकाल सकेंगे PF की रकम

How to check PF balance: अगर UAN नंबर भूल गए हैं तो टेंशन ना लें। इन आसान स्टेप्स से जान सकते हैं अपना नंबर

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 28, 2023 16:19
Share :
How to check PF balance without UAN Number, How to check EPF Account balance without UAN Number, PF balance check, EPFO Balance check,
Photo Credit: Google

How to check PF balance without UAN Number: नौकरी के बाद अगर आप अपनी जिंदगी को आराम से जीना चाहते हैं तो पीएफ (Employees’ Provident Fund)  आपके बेहद ही काम आ सकता है। इसके अलावा कभी भी इमरजेंसी काम आ जाता है, जिसके लिए हमें पैसे की जरूरत होती है। इसके लिए भी पीएफ का पैसा काम आता है। लेकिन अगर आप अपने UAN नंबर भूल गए हैं तो सवाल खड़ा होता है कि कैसे आप जरूरत के समय में पीएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप UAN नंबर को वापिस हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Elon Musk अब YouTube को देंगे बड़ा झटका, कर ली है पूरी तैयारी

ये हैं आसान स्टेप्स

  1. अपना UAN नंबर जानने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट Employees’ Provident Fund Organisation (epfindia.gov.in) पर जाना होगा।
  2. इसके बाद Services के सेक्शन में For Employess के ऑप्शन पर जाएं।
  3. इसके बाद सबसे नीचे Services के सेक्शन में Member UAN Service पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Know your UAN पर जाएं।
  5. वहां आपसे मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा पूछा जाएगा।
  6. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, जिसके बाद कैप्चा एक बार फिर से डालें।
  7. वैरिफाई करने के बाद आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ के साथ आधार डिटेल्स वहां दें।
  8. ये सभी एंटर करने के बाद आपको आपका UAN नंबर बता दिया जाएगा।
  9. और आप लॉग इन कर सकते हैं।

क्या होता है UAN नंबर?

UAN 12 डिजिट की एक यूनिक आइडी होती है, जो आपके PF एकाउंट के लिए होती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation- EPFO) की तरफ से इसे जारी किया जाता है। इसलिए अगर आप भूल भी जाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आसानी के साथ इसे जान सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 28, 2023 04:19 PM
संबंधित खबरें