---विज्ञापन---

Elon Musk अब YouTube को देंगे बड़ा झटका, कर ली है पूरी तैयारी

Elon Musk एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। YouTube के साथ linkedin को झटका देने का प्लान तैयार कर चुके हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 28, 2023 15:13
Share :
elon musk x new products against youtube and linkedin
Photo Credit: Google

Elon Musk अब YouTube को देंगे बड़ा झटका, कल ली है पूरी तैयारी, जी हां। X(Twitter) के मालिक एलन मस्क ने अब एक और धमाल मचाने की तैयारी कर ली है। मस्क ने कहा है कि उन्होंने एक ऐसा प्रोडक्ट बना लिया है जो YouTube के साथ linkedin के लिए समस्या खड़ी कर सकता है। दरअसल कंपनी ने कल अपने CEO के साथ मीटिंग की। जिसमें Musk की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया। मस्क ने बताया कि कंपनी अब फ्यूचर प्लान पर काम करना शुरू कर चुकी है। जिससे अब हमारा कंपटीशन YouTube के साथ linkedin  से होगा।

पहली बार आए मस्क के साथ CEO

आपको बता दें कि पहली बार कंपनी के CEO और Elon Musk की मीटिंग पूरी कंपनी के साथ हो रही थी। जिसमें कंपनी के CEO लिंडा याकारिनो ने कहा कि, ‘मैं कंपनी के लिए मई में एक CEO के पद पर आया था। जिसके बाद से ही इस प्लान पर काम किया जा रहा है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘हर 10 सेकंड में बेचा 1 स्कूटर’, OLA ने बना दिया धमाकेदार रिकॉर्ड

साल 2022 में हुई थी बड़ी डील

जैसा आप जानते हैं कि मस्क ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में ट्विटर को खरीदा था, जिसके लिए 44 बिलियन डॉलर की कीमत चुकाई गई थी। मस्क के आने के बाद कंपनी में लगातार इस्तीफे का दौर चलता रहा था। जिसके बाद CEO लिंडा याकारिनो को कंपनी की जिम्मेदारी दी गई थी।

---विज्ञापन---

ये कर सकती है कंपनी आने वाले सालों में

हालांकि अभी कंपनी के मालिक Elon Musk की तरफ से पूरी तरह से साफ नहीं किया गया है कि क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पर इतना तो साफ है कि वीडियो सेगमेंट में कंपनी अलग टूल पर काम कर रही है। साथ में एडवरटाइजिंग के लिए भी कंपनी YouTube के जैसे ही वीडियो ऐड को शामिल कर सकती है। अब पूरी बात तो तभी साफ होगी जब इसके लिए ऑफिशियली कंपनी बताए, पर इतना तो साफ है YouTube के साथ linkedin के लिए आने वाले भविष्य में खतरे की घंटी बज सकती है।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 28, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें