---विज्ञापन---

बिजनेस

Petrol Diesel Price: बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें ईंधन के लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Price Today 19 June 2024: भारतीय तेल कंपनियों रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं। आज यानी 19 जून 2024 को भी ईंधन की कीमत में कुछ जगह बदलाव किया गया है। आइए जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Jun 19, 2024 07:55
Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price Today 19 June 2024: भारतीय तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमत को अपडेट करती हैं। 19 जून के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिए हैं। राष्ट्र स्तर पर 19 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे हैं। चलिए पहले जानते हैं कि चार महानगरों में ईंधन की कीमत क्या है, इसके बाद जानते हैं कि कहां पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है।

देश के चार महानगरों में ईंधन की कीमत

  • दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये है
  • मुंबई में ति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल के रेट 92.15 रुपये है।
  • कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये है।
  • चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये है।

Uttar Pradesh के इन शहरों में गिरे दाम

शहर—पेट्रोल का दाम—डीजल का दाम

---विज्ञापन---
  • अंबेडकर नगर >> 95.25>>88.44
  • अमेठी >>95.62>> 88.79
  • कानपुर देहात >>94.41>>87.60
  • सोनभद्र >> 95.53>> 88.71
  • इटावा >> 94.14>> 87.67
  • एटा >> 94.50>> 87.67
  • मैनपुरी >> 94.08>> 87.96
  • कन्नौज >> 95.41>> 88.57
  • उन्नाव >> 94.58>> 87.76

ये भी पढ़ें- ये बैंक दे रहा है Fixed Deposit पर 8.35 प्रतिशत तक ब्याज

अन्य शहरों में कितने रुपये लीटर मिल रहा है ईंधन?

शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
नोएडा 94.66 87.76
गुड़गांव 94.90 87.76
लखनऊ 94.56 87.66
कानपुर 94.50 88.86
प्रयागराज 95.28 88.45
आगरा 94.47 87.53
वाराणसी 95.07 87.76
मथुरा 94.41 87.19
मेरठ 94.34 87.38
गाजियाबाद 94.65 87.75
गोरखपुर 94.97 88.13
पटना 106.06 92.87
जयपुर 104.85 90.32
हैदराबाद 107.41 95.65
बेंगलुरु  102.84 88.95
भुवनेश्वर 101.06 92.64
चंडीगढ़ 94.64 82.40

SMS से पता करें लेटेस्ट रेट

आप भारतीय तेल कंपनी की ऑफिशियल साइट, ऐप और नंबर के जरिए पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। SMS से रेट पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल के नंबर 9224992249 पर RSP और अपने शहर का कोड SMS करना होगा। इसी तरह का मैसेज बीपीसीएल के 9223112222 नंबर पर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Jun 19, 2024 07:55 AM

संबंधित खबरें