---विज्ञापन---

हो गई मौज! ये बैंक दे रहा है Fixed Deposit पर 8.35 प्रतिशत तक ब्याज, देखें नई दरों की लिस्ट

IndusInd Bank Fixed Deposit Interest Rate: क्या आप फिक्स्ड डिपॉजिट करने का सोच रहे हैं? तो आपके पास एक अच्छा मौका है क्योंकि अन्य बैंकों की तरह अब इंडसइंड बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, आइए नए रेट की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 29, 2024 11:37
Share :
IndusInd Bank Fixed Deposit Interest Rate
FD Rates

IndusInd Bank Fixed Deposit Interest Rate: मई महीने में कई बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank), कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank), उत्कर्ष लघु वित्त बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) जैसे बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों का संशोधन किया था, जिसे 15 मई से लागू कर दिया जा चुका है।

वहीं, अब देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक (Fixed Deposit Rate on IndusInd Bank) ने भी एफडी की ब्याज दरों का संशोधन किया है। बैंक द्वारा 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट का संशोधन किया गया है। नई ब्याज दरें 28 मई 2024 से लागू हो चुकी हैं। एफडी की नई ब्याज दरें 8.25 प्रतिशत तक हो चुकी हैं। जनरल ग्राहकों को अधिकतम 7.99 प्रतिशत तक अधिकतम ब्याज मिलेगा। जबकि, सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.25 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

IndusInd Bank FD New Rates Revised

इंडसइंड बैंक की ओर से अलग-अलग अवधि के साथ अलग-अलग ब्याज दरों का फायदा दिया जा रहा है। जनरल और सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए ब्याज दरें अलग-अलग हैं। आप यहां पर 7 दिन से लेकर 5 साल से ज्यादा की एफडी करवाने की सुविधा दी जाती है। आइए एफडी की नई ब्याज दरों की लिस्ट देखते हैं।

जनरल ग्राहकों के लिए एफडी की नई ब्याज दरों की लिस्ट 

  • 7 दिन से 30 दिनों की अवधि की एफडी पर 3.50% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 31 दिन से 45 दिनों की अवधि की एफडी पर 3.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 46 दिन से 60 दिनों की अवधि की एफडी पर 4.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 61 दिन से 90 दिनों की अवधि की एफडी पर 4.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 91 दिन से 120 दिनों की अवधि की एफडी पर 4.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 121 दिन से 180 दिनों की अवधि की एफडी पर 5% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 181 दिन से 210 दिनों की अवधि की एफडी पर 5.85% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 211 दिन से 269 दिनों की अवधि की एफडी पर 6.1% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 270 दिन से 354 दिनों की अवधि की एफडी पर 6.35% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 355 दिन से 364 दिनों की अवधि की एफडी पर 6.50% का ब्याज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- FD करने का है प्लान? यहां मिलेगा 9.10% तक ब्याज, जानें 5 बैंकों के नाम

---विज्ञापन---
  • 1 साल से 1 साल 6 महीने की अवधि की एफडी पर 7.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 1 साल 6 महीने से 2 साल की अवधि की एफडी पर 7.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 2 साल से 2 साल 6 महीने की अवधि की एफडी पर 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 2 साल 6 महीने से 2 साल 7 महीने की अवधि की एफडी पर 7.99% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 2 साल 7 महीने  से 3 साल 3 महीने  की अवधि की एफडी पर 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।
  •  3 साल 3 महीने से 61 महीने की अवधि की एफडी पर 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 61 महीने या इससे ज्यादा दिनों की अवधि की एफडी पर 7% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 5 साल में मैच्योर होने वाली टैक्स सेविंग एफडी पर 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।

सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर नई ब्याज दरें

अवधि ब्याज दर
7 दिन से 14 दिन तक 4
15 दिन से 30 दिन तक 4
31 दिन से 45 दिन तक 4.25
46 दिन से 60 दिन तक 5.25
61 दिन से 90 दिन तक 5.25
91 दिन से 120 दिन तक 5.25
121 दिन से 180 दिन तक 5.5
181 दिन से 210 दिन तक 6.35
211 दिन से 269 दिन तक 6.6
270 दिन से 354 दिन तक 6.85
355 दिन से 364 दिन तक 7
1 साल से 1 साल से कम 3 माह तक 8.25
1 वर्ष 3 माह (15 माह) से 1 वर्ष से कम 4 माह (16 माह) 8.25
1 वर्ष 4 माह से 1 वर्ष 6 माह से कम 8.25
1 वर्ष 6 माह से 2 वर्ष तक 8.25
2 साल से ऊपर से 2 साल 6 महीने से कम 7.75
2 साल 6 महीने (30 महीने) से 2 साल 7 महीने (31 महीने) से कम 8.25
2 साल 7 महीने से 3 साल 3 महीने तक 7.75
3 वर्ष से अधिक 3 माह से 61 माह से कम 7.75
61 महीने और उससे अधिक 7.5
टैक्स सेवर स्कीम (5 वर्ष) 7.75

ये भी पढ़ें- Fixed Deposit पर ये 7 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 29, 2024 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें