Paytm Sound Box Price And Services: ऑनलाइन पेमेंट के इस दौर में हर छोटे-से-छोटा दुकानदार बारकोड या साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करता है। जहां पहले हर जगह पेटीएम का साउंड बॉक्स दिखता था, अब वहां गूगल पे ने भी अपना साउंड बॉक्स देना शुरू कर दिया है। इस बीच खबरें ये भी आ रही हैं कि Jio Soundbox की जल्द मार्केट में एंट्री हो सकती है। ऐसे में चाय की टपरी से लेकर सब्जी वाले के दिमाग में अक्सर सवाल आता है कि आखिर यह साउंड बॉक्स लिया कैसे जाए ?
🚨 Reliance's Jio is entering into the UPI payment market with its latest innovation, 'Jio Soundbox' similar to Paytm soundbox. pic.twitter.com/hjhDPjA0kh
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 12, 2024
कम पढ़े-लिखे दुकानदारों को मदद
पेटीएम के अलावा और भी कई यूपीआई ऐप्स ने अपने साउंड बॉक्स लॉन्च किए हुए हैं। इस छोटे से साउंड बॉक्स से सबसे ज्यादा मदद उन दुकान वालों को मिलती है, जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते और पैसे आए या नहीं? यह चेक नहीं कर सकते। पेमेंट पूरी होते ही साउंड बॉक्स से आवाज आती है और पता चल जाता है कि कितने रुपये का पेमेंट हुआ है। यही कारण है कि साउंड बॉक्स का इस्तेमाल रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले से लेकर बड़ी-बड़ी दुकान में बैठा हर व्यक्ति कर रहा है।
कितने का आता है पेटीएम साउंड बॉक्स?
पेटीएम के साउंड बॉक्स कई तरह के आते हैं। किसी में सिर्फ पेमेंट की आवाज आती है तो किसी में म्यूजिक की सुविधा भी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 999 है, जिसे किस्तों में भी खरीदा जा सकता है। पेटीएम के ऐप पर यह साउंड बॉक्स सिर्फ 49 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसके लिए हर महीने एक बंधी हुई किस्त देनी होगी, जो लगभग 150 रुपये हर महीने होती है। बाकी यूपीआई ऐप्स के जरिए इसी तरह उनकी कंपनी का साउंड बॉक्स लिया जा सकता है।
साउंड बॉक्स में मिलने वाली सुविधाएं
इन साउंड बॉक्स की बैटरी लाइफ लगभग सात दिन तक की होती है। इसके साथ-साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 4जी सपोर्ट भी मिलता है। हालांकि, अब इसके कई तरह के वर्जन लॉन्च किए जा चुके हैं, जिनमें कई तरह की अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध हैं।