---विज्ञापन---

Paytm के शेयर क्‍यों अचानक करने लगे हवा से बातें? दो बड़ी वजह आई सामने

Paytm Share Price: पिछले कुछ दिनों से पेटीएम के शेयर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है जिसकी दो बड़ी वजह हैं। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 24, 2024 13:16
Share :
Paytm Share Price

Paytm Share Price: गुरुवार को पेटीएम के शेयर्स में 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। जबकि बीते दिन 23 अक्टूबर बुधवार को कंपनी के शेयर्स में करीब 12% तक का उछाल आया था। पिछले 5 महीने की बात करें तो इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 120 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

वहीं, अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर्स में अभी और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। यही नहीं इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये तक बताया जा रहा है। इस वक्त कंपनी का शेयर 780 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है। Paytm के शेयर अचानक क्‍यों इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं इसके पीछे ये दो बड़ी वजह हो सकती हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

---विज्ञापन---

इन दो गुड न्यूज का शेयर पर असर

दरअसल, हाल ही में कंपनी को नए यूपीआई यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी मिल गई है। एनपीसीआई ने यह मंजूरी दी है, जो पहले भारतीय रिजर्व बैंक के बैन के बाद से रुकी हुई थी। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कंपनी को इस साल की शुरुआत में बड़ा झटका लगा था। लेकिन अब सभी गाइडलाइन्स और सर्कुलर को फॉलो करने के बाद कंपनी को फिर से नए यूपीआई यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी मिल गई है। जिसका सीधा असर कंपनी के शेयर्स पर देखने को मिल रहा है। यही नहीं अपनी लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी प्रॉफिट में आई है। पेटीएम ने दूसरी तिमाही में 928.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है। इन दो गुड न्यूज का शेयर पर सीधा असर दिख रहा है।

Paytm Share Price

---विज्ञापन---

900 रुपये तक जाएगा Paytm का शेयर

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने पेटीएम के शेयर्स के लिए 900 रुपये तक का टारगेट प्राइस रखा है, जो मौजूदा मार्केट वैल्यू से करीब 22% ज्यादा है। यह वृद्धि पेटीएम के व्यवसाय में सुधार और निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दिख रही है। पिछले 5 महीनों में पेटीएम के शेयर्स में 120% से ज्यादा की तेजी आई है। इन्वेस्टर्स को उम्मीद है कि कंपनी आने वाले समय में और भी बेहतर परफॉर्म करेगी।

ये बड़ा पॉजिटिव साइन

सिटी का यह अनुमान पेटीएम के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है। इससे कंपनी के शेयर्स में और ज्यादा तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि, इन्वेस्टर्स को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि शेयर बाजार में जोखिम हमेशा मौजूद रहता है और किसी भी कंपनी के शेयर्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : कच्चे तेल की कीमत में फिर आया उछाल, 3% तक बढ़ गए दाम; पेट्रोल-डीजल पर पड़ेगा असर?

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 24, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें