Axis Bank With Paytm: इस समय जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर काफी बड़ा संकट छाया हुआ है। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में ऐक्सिस बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए संजीवनी बनकर आया है। इस मुद्दे को लेकर एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) ने कहा कि केंद्रीय बैंक उन्हें ऐसा करने की अनुमति देता है तो वह पेटीएम के साथ काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Axis Bank willing to work with Paytm if RBI permits: Amitabh Chaudhry.#stockmarket #news #earnings #Q3Results #bullrun2024 #Smallcaps #IREDA #FarmersProtest
---विज्ञापन---— News and Earnings Wallah (@Market__Bull) February 12, 2024
पेटीएम के ज्यादातर लेनदेन और सकल व्यापारिक मूल्य का लगभग 75 फीसदी उसके ऐप पर लेनदेन के लिए लोकप्रिय यूपीआई का उपयोग करने वाले कस्टमर्स से आता है। चौधरी ने कहा कि नियामक अनुमोदन के अधीन और अगर रेगुलेटर हमें पेटीएम के साथ काम करने की अनुमति देता है तो ज़रूर हम उनके साथ काम करेंगे, वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड, जो यूपीआई ऐप के रूप में पेटीएम ब्रांड चलाता है, का अब तक किसी भी अन्य वाणिज्यिक बैंकों के साथ कोई संबंध नहीं है।
#BreakingNews : Axis Bank open to work with Paytm if RBI permits, says MD & CEO Amitabh Chaudhry.#AxisBank #Paytm #RBI #stockmarkets
— Stock_Market_India (@Stock_Mkt_India) February 12, 2024
एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव, एफ्लुएंट बैंकिंग, एनआरआई, कार्ड्स एंड पेमेंट्स अर्जुन चौधरी के मुताबिक, पेटीएम के साथ वार्ता की बात चल रही रही है। यह जनरल बिजनेस को लेकर की जा रही थी। मगर, 31 जनवरी के बाद परिस्थितयां बदलीं। इसके बाद वार्ता का रुख बदला।
यह भी पढ़ें: RBI Governor का पेटीएम पेमेंट बैंक पर नया अपडेट, Paytm को महंगी पड़ रही कार्रवाई
अर्जुन चौधरी ने पेमेंट्स बैंक को इस सेक्टर की एक महत्वपूर्ण कंपनी बताया। उन्होंने एक्सिस बैंक और हुरून द्वारा बनाई गई हुरून इंडिया 500 (Hurun India 500) लिस्ट को लॉन्च करते समय इसके बारे में वार्ता की।
एचडीएफसी बैंक पहले जता चुका है इच्छा
आपको बता दें कि ऐक्सिस बैंक से पहले एचडीएफसी बैंक के पराग राव ने भी पेटीएम के साथ वार्ता की पुष्टि की थी। उन्होंने भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि आरबीआई के फैसले के बाद एचडीएफसी बैंक के एप पर और ज्यादा लोग जुड़े हैं।