---विज्ञापन---

Aadhaar Card से पेमेंट करना है आसान! जानें कैसे मिलता है AEPS की सुविधा का फायदा

Online Payment via Aadhaar Card: आधार कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है, लेकिन कैसे और क्या होती है AEPS सर्विस? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 26, 2024 11:56
Share :
payment through Aadhaar Card Know how to avail the facility of AEPS
आधार कार्ड से पेमेंट

Online Payment via Aadhaar Card: “आधार कार्ड” एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत कई कामों के लिए पड़ती है। भारत में योजनाओं से जुड़ने से लेकर बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने तक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। आधार कार्ड के जरिए पैसे निकालने के अलावा पेमेंट करना भी आसान होता है। जी हां, आधार का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है, लेकिन कैसे? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आधार कार्ड से पेमेंट से लेकर पैसे ट्रांसफर करना आसान

आधार कार्ड से सिर्फ पेमेंट की सुविधा नहीं बल्कि पैसों को ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन मिलता है। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर एक पेमेंट सिस्टम की सुविधा दी जाती है जिसे आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (Aadhaar Enabled Payment System) या AEPS भी कहा जाता है।

---विज्ञापन---

कैसे मिलता है AEPS की सुविधा का फायदा?

NPCI द्वारा आधार कार्ड के जरिए पेमेंट की सुविधा देने के लिए AEPS पेमेंट सिस्टम का लाभ दिया जाता है, जो एक तरह का बैंक आधारित मॉडल है। इसमें किसी भी बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (Business Correspondent) के माध्यम से डिजिटल भुगतान आसानी से किया जा सकता है। वैध आधार नंबर के साथ यूजर्स को AEPS पेमेंट की सुविधा मिल सकती है। इससे पेमेंट करने के लिए कियोस्क या माइक्रो एटीएम या मोबाइल ऐप की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें- Smartphone को चार्ज करने से खाली हो सकता है बैंक खाता! जानें क्या है Juice Jacking?

---विज्ञापन---

AEPS सर्विस के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी

  1. वैध आधार नंबर
  2. बैंक का नाम
  3. ट्रांजेक्शन टाइप
  4. बायोमेट्रिक जानकारी

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में ये सर्विस शामिल

  1. पैसे निकालने की सुविधा
  2. पैसे जमा करने की सुविधा
  3. पेमेंट ट्रांजैक्शन की सुविधा
  4. C2B और C2G पेमेंट की सुविधा
  5. बैलेंस की जांच करने की सुविधा
  6. फंड ट्रांसफर करने की सुविधा

AEPS सर्विस का कैसे उठाएं लाभ?

आधार कार्ड से डिजिटल पेमेंट की सर्विस के लिए बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के पास जाना होगा। यहां आपको आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की जो सर्विस चाहिए होगी, वो सभी मिल जाएगी। ओपीएस मशीन के जरिए वो आपको पैसे निकालने या ट्रांसफर करने जैसी सुविधा दे सकते हैं। आधार कार्ड दिखाने के साथ बायोमेट्रिक डिटेल्स के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के बैंक बैलेंस, पैसे निकालने या भेजने जैसी सुविधा मिल सकती है। बस ध्यान रखें कि इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आपका बैंक खाता, आधार कार्ड से जरूर लिंक होना चाहिए।

ये भी पढ़ें-: ऐसे आधार कार्ड पर 3 साल की जेल और 10 हजार रुपये का जुर्माना! 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Oct 26, 2024 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें