---विज्ञापन---

बिजनेस

Uber, Ola की बढ़ी मुसीबत! एंड्रॉइड और iOS पर अलग-अलग प्राइस के मामले में मिला नोटिस

CCPA Notice to Ola and Uber: CCPA ने Ola और Uber को नोटिस जारी किया है, जिसमें एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर एक जैसी राइड के लिए अलग-अलग किराए दिखाने का जवाब मांगा गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स की शिकायतों और पोस्ट के बाद यह कदम उठाया गया।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Jan 23, 2025 18:07

CCPA Notice to Ola and Uber: राइड सर्विसेज देने वाली कंपनी Ola और Uber की मुसीबतें बढ़ गई हैं। पिछले कुछ दिनों में इन कंपनियों की राइडिंग प्राइस को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट और रील्स सामने आए हैं, जिसमें एंड्रॉइड और आईफोन में एक ही राइड के लिए अलग-अलग कीमत दिखाई जा रही है।

इसी सिलसिले में उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कैब कंपनियों ओला और उबर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एंड्रॉइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक ही राइड के लिए अलग-अलग किराए दिखाने के आरोपों को लेकर दिया गया है। मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पोस्ट पर मिली जानकारी

बता दें कि एंड्रॉयड और आईओएस पर समान कैब राइड के लिए कीमतों में अंतर को लेकर कैब कंपनियों ओला और उबर को नोटिस जारी किया गया है। मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मोबाइल के अलग-अलग मॉडलों (आईफोन/एंड्रॉयड) के आधार पर अलग-अलग पेमेंट की जांच के बाद, CCPA के जरिए प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। यहां हम उनका पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

क्यों उठाया गया ये कदम?

पिछले कुछ दिनों से लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें एक ही राइड के लिए दो अलग मॉडल में अलग-अलग किराया दिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई यात्रियों ने भी एंड्रॉयड डिवाइस और आईफोन पर अलग-अलग कीमतों को लेकर शिकायत की, जिसके बाद ये कदम उठाया गया।

एक्सपर्ट का मानना ​​है कि राइड-हेलिंग ऐप हार्डवेयर डेटा को एक्सेस करने के तरीके में असमानता के कारण ऐसा करते हैं और इसके लिए यूजर्स को ऐप इंस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान परमिशन देनी होती है।

यह भी पढ़ें –रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे Gold के दाम, पहली बार पार किया 80 हजार का आंकड़ा

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 23, 2025 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें