---विज्ञापन---

जेवर एयरपोर्ट का सफर सिर्फ 20 मिनट में! ग्रीनफील्ड, DND और KGP एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा इंटरचेंज

Noida Jewar Airport and Greenfield Expressway: उत्तर प्रदेश को जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। वहीं ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को भी जेवर एयरपोर्ट से लिंक किया जा रहा है। इससे हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए जेवर पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 14, 2024 11:39
Share :
Noida Jewar Airport and Greenfield Expressway

Noida Jewar Airport and Greenfield Expressway: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग के बाद से ये लगातार सुर्खियों में है। जेवर एयरपोर्ट के नाम से मशहूर नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अप्रैल 2025 से आम लोगों के लिए भी खुल जाएगा। देश के अलग-अलग कोनों में जाने वाली कई कमर्शियल फ्लाइट्स यहां से उड़ान भरेंगी। इसी बीच नोएडा एयरपोर्ट जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले हफ्ते ग्रीनफील्ड पर हल्के वाहनों का ट्रायल लिया जाएगा।

DND और KGP से होगा कनेक्ट

जहां एक तरफ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगा, तो दूसरी तरफ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बल्लभगढ़ से जोड़ा जाएगा। साथ ही ये DND और KGP (Kundli-Ghaziabad-Palwal) एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगा। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट के पिलर तैयार हो चुके हैं। वहीं 50 फीसदी काम अभी बाकी है। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली जेवर एयरपोर्ट पहुंचना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक मिनटों में पूरा होगा सफर! देखिए नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर का अपडेट

26 लाख लोगों को फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले 6 महीने में बल्लभगढ़ से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लिंक शुरू हो जाएगा। वहीं DND और KGP एक्सप्रेसवे को जोड़ने का काम अगले 1 साल में पूरा हो जाएगा। यह लिंक शुरू होने के बाद फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट का रास्ता सिर्फ 20 मिनट में तय किया जा सकेगा। इससे लगभग 26 लाख लोगों को फायदा होगा।

---विज्ञापन---

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट का इंटरचेंज 750 मीटर लंबा और 8 लेन का होगा। साथ ही यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। इससे दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग कम समय में ट्रैवल कर सकेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

31 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

बता दें कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की महत्वाकांक्षी परियोजना भारतमाला का हिस्सा है। इसका बजट 2,241.4 करोड़ निर्धारित किया गया है। 31 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ के सेक्टर 65 से शुरू होकर गौतमबुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! यूपी को मिली नई सौगात, 112 KM के ग्रीन हाईवे को मंजूरी, कानपुर समेत इन शहरों को करेगा कनेक्ट

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 14, 2024 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें