Patna Metro Begins: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पटना मेट्रो का शुभारंभ हो गया है. बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने बिहार की राजधानी पटना के पहले मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि कल 7 अक्टूबर से पटना मेट्रो में लोग यात्रा कर पाएंगे. यह पटना मेट्रो का पहला चरण है जो 3.6-km लंबा है.
पटना मेट्रो रेल (Patna Metro rail) प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन करने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग का भी शिलान्यास किया.
Most expensive train: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन, इसकी टिकट खरीदने के लिए तुड़वाना पड़ेगा FD
पटना मेट्रो में कितने लोग यात्रा कर सकते हैं?
मेट्रो का प्रारंभिक चरण वर्तमान में केवल लगभग 3.6 किलोमीटर की दूरी तक ही संचालित होगा, जो शहर के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. तीन डिब्बों वाली एक पटना मेट्रो ट्रेन में लगभग 138 यात्री बैठ सकते हैं, जबकि प्रति ट्रिप 945 अतिरिक्त यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं.
पटना मेट्रो के उद्घाटन से शहर के परिवहन नेटवर्क में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा, यातायात की भीड़ कम होगी और पटना में कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
पटना मेट्रो: रूट और स्टेशन
पटना जंक्शन से नए आईएसबीटी कॉरिडोर में वर्तमान में तीन महत्वपूर्ण स्टेशन होंगे:
- आईएसबीटी
- जीरो माइल,
- भूतनाथ रोड
पूरा होने के बाद, ब्लू लाइन (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर), पटना जंक्शन और आईएसबीटी को जोड़ेगी, जो पांच एलिवेटेड और सात भूमिगत स्टेशनों के साथ 16.2 किलोमीटर के हिस्से को कवर करेगी.