---विज्ञापन---

Vande Bharat Express: इस नए रूट पर चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, किराये होगा बेहद कम!

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे जल्द ही बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करेगा। अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में दोनों राज्यों के बीच सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के 90 किमी प्रति घंटे से 110 किमी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 1, 2023 14:17
Share :
vande bharat, ashwini vaishnaw, railway minister, new vande bharat trains, saffron coloured vande bharat, indian railways

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे जल्द ही बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करेगा। अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में दोनों राज्यों के बीच सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के 90 किमी प्रति घंटे से 110 किमी की रफ्तार से चलने की उम्मीद है और यह लगभग सात घंटे में 535 किमी की कुल दूरी तय करेगी।

किराया और स्टॉपेज

यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। पहली 27 जून को पटना-रांची वंदे भारत के रूप में शुरू हुई थी। अब बिहार को दूसरी वंदे भारत मिल गई है।। ट्रेन का किराया अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन AC एक्जीक्यूटिव के लिए प्रति यात्री 2,650 रुपये होने की संभावना है। क्लास और AC चेयर कार के लिए 1,450 रुपये हो सकता है, जिसमें भोजन भी शामिल है। रेलवे ने अभी तक वास्तविक स्टॉपेज पर भी काम नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल और झारखंड के जसीडीह में केवल दो स्टॉपेज होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – गुरुग्राम समेत इन दो शहरों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी करने जा रहे हैं बड़ी शुरुआत

---विज्ञापन---

 

पटना-हावड़ा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस की परिचालन संरचना पर काम करने हेतु पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ECR मुख्यालय और दानापुर खंड के वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

रेलवे ने पटना-हावड़ा रूट पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के परिचालन की तैयारी शुरू कर दी है और ECR और पूर्वी रेलवे दोनों की पटना-झाझा-आसनसोल-हावड़ा मुख्य लाइन पर पटरियों को और मजबूत किया जा रहा है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, दानापुर में रेलवे अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 01, 2023 11:27 AM
संबंधित खबरें