देश के टोल सिस्टम में कल यानी 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव हो सकता है। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में बताया था कि टोल टैक्स को लेकर नई पॉलिसी तैयार की गई है और इसे 1 अप्रैल 2025 से पहले लागू कर दिया जाएगा। इस नई पॉलिसी का उद्देश्य निजी वाहनों से सफर करने वालों को टोल टैक्स में कुछ रियायत देने के साथ ही उनके समय की भी बचत करना है।
टोल में मिलेगी रियायत
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में बिजनेस टुडे से बातचीत के दौरान बताया था कि सरकार नेशनल हाईवे के लिए नई टोल पॉलिसी लाने वाली है, जिससे टोल प्लाजा पर लगने वाले समय में कमी आएगी। इसके अलावा वाहन चालकों को कुछ रियायत भी मिलेगी। गडकरी ने कहा था कि नई पॉलिसी 1 अप्रैल 2025 से पहले देश में लागू कर दी जाएगी।
बढ़ेगी NHAI की इनकम
नई पॉलिसी कैसी होगी, इस बारे में उन्होंने खास जानकारी नहीं दी, लेकिन लोकसभा में उन्होंने जो कुछ बताया था उससे इस नीति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। नितिन गडकरी ने मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि वर्तमान में नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की टोल इनकम 55000 करोड़ रुपये है और अगले दो साल में ये 1.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।
जारी किए जाएंगे पास
नितिन गडकरी ने लोकसभा में दिए अपने भाषण में भी बताया था कि सरकार नेशनल हाईवे पर होने वाले टोल कलेक्शन को एनुअल पास सिस्टम से बदलने जा रही है, जिससे लोगों को टोल प्लाजा पर दिक्कत नहीं होगी और समय की भी बचत होगी। इस बारे में मौजूद जानकारी के अनुसार, सरकार वन-टाइम पेमेंट के जरिए फास्टैग यूजर को वार्षिक पास दे सकती है। एक बार में तीन हजार रुपये जमा करने पर पास जारी किया जाएगा। इस पास की मदद से वाहन एक साल तक किसी भी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजर सकेंगे। उन्हें टोल का भुगतान करने के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी।
इस तरह मिलेगा लाभ
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की इस नई नीति से उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो अपने वाहन से साल में कई बार नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं। उन्हें न केवल टोल कुछ सस्ता पड़ेगा, बल्कि टोल प्लाजा पर आवाजाही भी आसान हो जाएगी। पास धारक वाहन चालकों को टोल भुगतान के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, इससे उनके समय की भी बचत होगी। बता दें कि नितिन गडकरी वाहन चालकों के सफर को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – इस साल कितनी बढ़ेगी सोने की कीमत, क्या 1 लाख का आंकड़ा हो सकता है पार?