---विज्ञापन---

नवरत्न कंपनी NBCC को मिले 230 करोड़ के ऑर्डर; शेयरों में आया जोरदार उछाल

NBCC share Price Surge: नवरत्न कंपनी NBCC को 230 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जिससे शेयरों में 19% से अधिक की तेजी आई। पिछले दो वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 270% का रिटर्न दिया है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 24, 2025 17:03
Share :

नोएडा: नवरत्न कंपनी NBCC (इंडिया) को हाल ही में 229.75 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वजह से कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल आया है। शुक्रवार को NBCC के शेयर 93.55 रुपये पर बंद हुए। पिछले 10 दिनों में कंपनी के शेयरों में 19% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

दो बड़े ऑर्डर का मिला फायदा

पहला ऑर्डर- मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर से मिला। यह ऑर्डर AIIMS बिलासपुर के निर्माण से जुड़ा है। ऑर्डर की कुल वैल्यू 148.4 करोड़ रुपये है।
दूसरा ऑर्डर – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) विशाखापत्तनम से मिला। ऑर्डर की कुल वैल्यू 81.35 करोड़ रुपये है।

---विज्ञापन---

शेयरों में शानदार उछाल

10 दिन में प्रदर्शन: 13 जनवरी 2025 को शेयर का मूल्य 78.92 रुपये था, 24 जनवरी 2025 को यह बढ़कर 93.55 रुपये हो गया, 10 दिनों में शेयरों में 19% से ज्यादा की वृद्धि हुई।

पिछले 2 साल का प्रदर्शन: जनवरी 2023 में NBCC के शेयर का मूल्य 25.30 रुपये था। जनवरी 2025 में यह 93.55 रुपये तक पहुंच गया, 2 साल में शेयरों में 270% का उछाल देखने को मिला।

---विज्ञापन---

पिछले 6 महीने का प्रदर्शन: पिछले 6 महीनों में शेयरों में 20% की गिरावट दर्ज की गई। 52 हफ्तों का हाई लेवल 139.90 रुपये और लो लेवल 69.79 रुपये है।

पिछले हफ्ते के ऑर्डर्स

पिछले हफ्ते NBCC को विभिन्न राज्यों में कुल 405 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर मिले।

प्रमुख ऑर्डर: पहला ऑर्डर छत्तीसगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ ट्राइबल एंड शेड्यूल्ड कास्ट से 459.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। दूसरा ऑर्डर 30 करोड़ रुपये का था।

क्यों है NBCC निवेश के लिए आकर्षक?

लगातार बड़े ऑर्डर मिलने से कंपनी का पोर्टफोलियो मजबूत हो रहा है। शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन और तेजी इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाता है। लंबे समय में कंपनी के शेयरों ने ऊंचा रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें – Union Budget 2025: देश चाहे Income Tax में कटौती, Raghuram Rajan बोले, ‘यह सही नहीं’

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 24, 2025 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें