Nawaz Modi Singhania: रेमंड ग्रुप के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने कल अपनी वाइफ नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान कर दिया। इन दोनों की शादी को अभी 32 साल हुए हैं। गौतम ने कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। इसके बाद से उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। तो चलिए आज आपको बताते हैं नमाज मोदी के बारे में कि किस तरीके से गौतम सिंघानिया के साथ उनके सफर की शुरूआत हुई।
Hours after #GautamSinghania tweets about #separation, wife #NawazModi thanks her in-laws for ‘unstinted support & help at all times’ in #Diwali video
https://t.co/qf5nOxLlvv---विज्ञापन---— Economic Times (@EconomicTimes) November 14, 2023
8 साल तक चला अफेयर
गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी शादी से पहले 8 साल तक अफेयर में रहे। फिर 1999 में जाकर नवाज ने गौतम से शादी कर ली, जब शादी हुई थी तब नवाज की उम्र 29 साल की थी। नवाज मोदी के प्रोफेशनल की बात करें तो वह फिटनेस ट्रेनर हैं और मुंबई में एक सेंटर चलाती हैं। मुंबई के जॉन केनन से उन्होंने स्कूलिंग की है। इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज से आर्ट में ग्रेजुएशन पूरा किया है। आपको बता दें कि नवाज मोदी लेखिका भी हैं, उन्होंने ‘पॉज’ जैसी कई फेमस बुक लिखी हैँ।
पिता रह चुके हैं फेमस लॉयर
नवाज के पास लॉ की डिग्री भी है, क्योंकि उनके पिता नादर मोदी एक फेमस वकील रह चुके हैं। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की दो प्यारी बेटियां भी हैं, जिनका नाम निहारिका और निसा है।
यह भी पढ़ें- Bikanervala ‘काका जी’ ने स्वाद को इमोशन में बदला, बाल्टी से भुजिया बेचकर खड़ी की 2300 करोड़ की कंपनी
बीते दिन किया था भावुक पोस्ट
कल अपनी पोस्ट में गौतम सिंघानिया ने लिखा कि ‘मेरा और नवाज का 32 साल का सफर खत्म हो रहा है। हम एक दूसरे की मर्जी के साथ अलग हो रहे हैं। हालांकि हम अपनी बेटियों का ध्यान ऐसे ही रखते रहेंगे और उनकी फ्यूचर के लिए मिलकर काम करेंगे। मैं चाहता हूं कि आप हमारे इस फैसले के लिए शुभकामनाएं हमारे परिवार को दें।’ आपको बताते चलें गारमेंट में रेमंड का अपनी अलग पहचान है। वहीं गौतम सिंघानिया की टोटल नेटवर्थ 11, 000 करोड रुपए है। साथ में सिंघानिया हाई स्पीड कार के दीवाने हैं।