---विज्ञापन---

अब Stock Market में Paytm को टक्कर देगी Mobikwik, आईपीओ को लेकर पूरी डिटेल आई सामने

MobiKwik IPO: डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक का आईपीओ इसी महीने खुलने वाला है। आपके पास इस पर दांव लगाने के लिए तीन दिनों का समय होगा। मोबिक्विक ने पिछले कुछ समय में काफी तरक्की की है, ऐसे में कंपनी के आईपीओ पर सबकी नजर रहेगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 6, 2024 14:12
Share :
Upcoming IPO
Upcoming IPO

Upcoming IPO: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म मोबिक्विक के जिस आईपीओ (Mobikwik IPO) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, उसकी डेट फाइनल हो गई है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 265-279 रुपए प्रति शेयर है। मोबिक्विक के आईपीओ का साइज़ घटाकर 572 करोड़ रुपए किया गया है। यह तीसरी बार है जब इसमें कमी की गई है।

पहले थी ये योजना

मोबिक्विक के आईपीओ का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा और इसके शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी। इससे पहले जनवरी में खबर आई थी कि कंपनी का आईपीओ 700 करोड़ रुपए का होगा। जबकि जुलाई 2021 में मोबिक्विक 1900 करोड़ रुपए का IPO लाना चाहती थी। इसे सेबी से मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते कंपनी ने कदम पीछे खींच लिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – क्या आपको पता है ISRO पर खर्च हर 1 रुपए का समाज को कितना रिटर्न मिला?

ऐसे मिला था फायदा

मोबिक्विक PayTM और फोनपे जैसा ही प्लेटफ़ॉर्म है। इसके मार्केट शेयर में इस साल की शुरुआत में 9.3% और मार्च में 12.11% की बढ़त देखने को मिली थी। Paytm पेमेंट बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई का फायदा फोनपे के साथ-साथ मोबिक्विक को भी मिला था। मई 2024 तक मोबिक्विक देश की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी थी। मोबिक्विक आज कई तरह की सेवाएं देती है।

---विज्ञापन---

ऐसी है आर्थिक स्थिति

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें, तो वित्त वर्ष 2024 में इसने 875 करोड़ रुपए का रिवेन्यु दर्ज किया। एक साल पहले यह आंकड़ा 539.46 करोड़ था। इस दौरान कंपनी शुद्ध लाभ 14.08 करोड़ रुपये रहा। गौर करने वाली बात यह है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ का घाटा हुआ था। आईपीओ की लिस्टिंग के साथ ही मोबिक्विक शेयर बाजार में Paytm जैसी प्रतियोगियों के साथ मुकाबला करेगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 06, 2024 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें