---विज्ञापन---

Success Story: माइक्रोसॉफ्ट ने बिल गेट्स को कैसे बनाया दुनिया का सबसे अमीर आदमी?

Success Story Microsoft and Bill Gates: 18 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप पड़ने से आधी दुनिया का कामकाज बाधित हो गया था। आइए जानते हैं कि बिल गेट्स ने कैसे माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी, जिसने कुछ ही सालों में बिल गेट्स को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना दिया।

Edited By : Sakshi Pandey | Jul 21, 2024 06:00
Share :
Microsoft & Bill Gates
माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स।

Success Story Microsoft and Bill Gates: 18 जुलाई 2024 को अचानक से खबर आई कि दुनियाभर की कई फ्लाइट्स ठप पड़ गई हैं। लैपटॉप और कम्प्यूटर काम नहीं कर रहे हैं। इंस्टाग्राम जैसे कुछ ऐप्स भी बंद हो गए हैं। कुछ देर के लिए पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पता चला कि यह सब कुछ माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वजह से हो रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में एक कहावत काफी मशहूर है। अमेरिका को अगर छींक आती है तो पूरी दुनिया को जुकाम हो जाता है। तकनीक की दुनिया में यही कहावत माइक्रोसॉफ्ट पर भी फिट बैठती है, मगर क्या आप जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट इस मुकाम तक कैसे पहुंची?

---विज्ञापन---

50 साल पहले रखी नींव

4 अप्रैल 1975 को बिल गेट्स ने अपने एक दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत की थी। अब इस कंपनी को लगभग 50 साल हो चुके हैं। माइक्रोसॉफ्ट की बदौलत बिल गेट्स की नेटवर्थ आसमान छू रही है।

दरअसल 1975 में बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर न्यू मैक्सिको में माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी थी। हालांकि 4 साल बाद ही बिल गेट्स को कंपनी शिफ्ट करनी पड़ी और माइक्रोसॉफ्ट का नया पता अमेरिका का वॉशिंगटन स्टेट बन गया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने बिल गेट्स

1995 में माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोर ब्राउजर लॉन्च किया। महज 2-3 साल में इसका कारोबार बढ़कर 261 बिलियन डॉलर हो गया। 1998 में बिल गेट्स को दुनिया के सबसे अमीर आदमी का टैग मिल गया। बिल गेट्स ने स्टीव बाल्मर को माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बना दिया।

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया फोन

बहुत कम लोगों को पता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज नाम से अपना मोबाइल लॉन्च किया था। हालांकि कुछ समय में इसे बंद कर दिया गया, लेकिन विंडोज मोबाइल बंद होने के बाद स्टीव जॉब्स ने एप्पल आईफोन लॉन्च कर दिया। इसे दुनिया भर में खूब लोकप्रियता मिली और कुछ ही समय में एप्पल पूरी दुनिया में छा गया।

माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी

मोबाइल के क्षेत्र में बेशक माइक्रोसॉफ्ट चूक गया, मगर बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows Vista, Windows 7, Bing, Microsoft Outlook Microsoft Azure, Vbox360 और Microsoft Surface जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम बनाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

सत्य नडेला बने CEO

2014 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट में बड़ा फेरबदल किया। उन्होंने भारतीय मूल के सत्य नडेला को कंपनी का CEO नियुक्त कर दिया। बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सबॉक्स गेम्स स्टूडियो, इंसेबल स्टूडियोज, गिटहब और लिंक्डइन जैसी कंपनियां खरीद लीं।

माइक्रोसॉफ्ट और बिल गेट्स की नेटवर्थ

बिल गेट्स की कुल नेट वर्थ 126.8 बिलियन डॉलर यानी 9 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक है। बिल गेट्स हर दिन 6 करोड़ डॉलर कमाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट की कुल मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- IPL में बड़े फेरबदल के आसार, गौतम अडानी देंगे मुकेश अंबानी को टक्कर?

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 21, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें