---विज्ञापन---

Michael Dell ने कही युवाओं के मन की बात, ‘हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क, हंसना भी है जरूरी’

Dell CEO Message: अरबपति कारोबारी और डेल कंपनी के सीईओ माइकल डेल का मानना है कि घंटों काम करने से नहीं बल्कि स्मार्ट तरीके से काम करने से सफलता मिलती है। उन्होंने कामकाज के दौरान मस्ती-मजाक को भी जरूरी बताया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2024 21:10
Share :
Michael Dell
Michael Dell

Michael Dell Mantra: कर्मचारियों को कितने घंटे काम करना चाहिए, इसे लेकर बीते कुछ वक्त में काफी डिबेट हो चुकी है। जिसने युवाओं को नाराज कर दिया। हालांकि, डेल टेक्नोलॉजीज के अरबपति सीईओ माइकल डेल ने इस मुद्दे पर जो कहा है उसे सुनकर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। माइकल डेल का कहना है कि हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क करना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात- हंसना कभी न भूलें।

समझ लिया था फंडा

‘इन गुड कंपनी’ नामक शो में, माइकल डेल ने अपने काम करने के तरीके और वर्क-लाइफ बैलेंस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैंने काफी पहले ही समझ लिया था कि ज्यादा घंटे काम करने से कुछ हासिल नहीं होता। हमें हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क पर फोकस करना चाहिए। डेल ने एक तरह से उन तमाम कंपनियों और कारोबारियों के इस विचार को चुनौती दी जिन्हें लगता है कि देर तक काम करना जरूरी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – सैलरी 67 लाख, हर घंटे कमा रहे 67 करोड़ से ज्यादा, ऐसा क्या कर रहे हैं Jeff Bezos?

जल्दी सोने की आदत डालें

59 वर्षीय माइकल डेल की कंपनी ने पिछले साल 88 अरब डॉलर का रेवेन्यु जनरेट किया है। डेल की कथनी और करनी में फर्क नहीं है। कहने का मतलब है कि वह दूसरों को जो सीख देते हैं, जिसका पालन खुद भी करते हैं। माइकल डेल रात 8:30 या 9 बजे तक सो जाते हैं और सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करते हैं। यही  सलाह वह आज की वर्कफोर्स को भी देते हैं। उनका कहना है कि आप मुझे रात में कहीं घूमता नहीं पाएंगे, क्योंकि मैं सो रहा होता हूं।

---विज्ञापन---

मौज-मस्ती भी जरूरी

डेल मानना है कि काम के दौरान मस्ती-मजाक बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा- अगर आप काम के दौरान हंस नहीं सकते, मजाक नहीं कर सकते, तो आप पूरी तरह से गलत कर रहे हैं। युवाओं को सीख देते हुए डेल टेक्नोलॉजीज के सीईओ ने कहा कि कुछ नया करो, जोखिम उठाओ, गलतियां करो, उनसे सीखो, मुश्किल चुनौतियों का सामना करो और सबसे जरूरी बात डरो नहीं, साहसी बनो।

परिवार को भी समय दें

उन्होंने कहा कि वर्क लाइफ बैलेंस बेहद जरूरी है। आपको खुद को और अपने परिवार को भी समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि घंटों तक काम करना महत्वपूर्ण नहीं है। सफलता हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क से मिलती है। बता दें कि आईटी कंपनी Infosys के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कुछ समय पहले युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 17, 2024 09:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें