Meta India Head: मेटा इंडिया (फेसबुक) हेड अजीत मोहन ने गुरुवार को कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत मोहन के के बाद अब मनीष चोपड़ा मेटा इंडिया के अंतरिम हेड होंगे। फिलहाल मनीष चोपड़ा मेटा इंडिया के पार्टनरशिप हेड और डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं।
We remain deeply committed to India and have a strong leadership team in place to carry on all our work and partnerships. We are grateful for Ajit’s leadership & contribution & wish him the very best for the future.’- Nicola Mendelsohn, Vice President, Global Business Group, Meta
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 3, 2022
कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है कि पिछले साल में अजीत मोहन ने कंपनी को भारत में स्केल अप करने में अहम रोल प्ले किया है। कंपनी आगे भी भारतीय यूजर्स को लेकर प्रतिबद्ध है और कंपनी के पास मजबूत लीडर्शिप है। आगे उन्होंने कहा अजीत मोहन ने कंपनी के बाहर एक और अवसर को चुनते हुए मेटा में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है।
उपाध्यक्ष ने कहा पिछले 4 वर्षों में उन्होंने हमारे भारत के कार्यों को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ताकि वे लाखों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा कर सकें। हम भारत के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमारे पास अपने सभी कार्यों और साझेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत नेतृत्व टीम है। हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’
अभी पढ़ें – Upcoming IPO: पैसों के साथ हो जाएं तैयार, 9 तारीख को आ रहे हैं दो और आईपीओ, जानें- इनके बारे में
जानकारी के मुताबिक अजीत मोहन ने जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वाइन किया था। इससे पहले अजीत मोहन चार साल तक हॉटस्टार के सीईओ भी रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार अब अजीत मोहन अमेरिकी कंपनी स्नैपचेट ज्वाइन करने जा रहें हैं। हालांकि अभी इस बात की उन्होंने कोई पुष्टि नहीं की है।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें