---विज्ञापन---

Meghan Markle ने खुद को ही अपॉइंट किया अपने लाइफस्टाइल ब्रांड का CEO, जानिए क्या है इसकी वजह?

मेगन  मार्कल ने अपने लाइफस्टाइल ब्रांड को लॉन्च करने के कुछ महीनों बाद खुद को ही सीईओ अपॉइंट कर दिया है। आइए इसके पीछे की वजह के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 3, 2024 23:06
Share :

अपने नए लाइफस्टाइल ब्रांड ‘अमेरिकन रिवेरा ऑर्चर्ड’ को लॉन्च करने के कुछ महीने बाद डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल ने खुद को ही अपने ब्रांड का सीईओ अपॉइंट कर दिया है। बता दें कि मेगन  लंबे समय तक इस पद के लिए एक सही उम्मीदवार की तलाश कर रही थी। मार्कल को इस रोल के लिए सूटेबल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर  खोजने में बहुत संघर्ष करना पड़ा। आइये जानते हैं कि 43 साल की डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल को ये परेशानी क्यों हुई?

क्यों हो रही परेशानी?

जानकारी मिली है कि मेगन  को अपने एक सही उम्मीदवार खोजने में इसलिए चुनौती हो रही है। इसका कारण ट्रेडमार्क मुद्दों और ब्रांड की पार्टनरशिप पर नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत को बताया जा रहा है। बता दें कि मेगन  ने इस लाइफस्टाइल ब्रांड की जानकारी मार्च में दी थी। इस वेंचर का उद्देश्य घर, बगीचे, भोजन और लाइफस्टाइल के सामान पर ध्यान केंद्रित करता है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक रिलीज की तारीख का का खुलासा नहीं किया गया है। डेली मेल की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि मार्कल द्वारा खुद सीईओ की भूमिका निभाने का निर्णय एक लंबी खोज के बाद लिया गया।

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स पार्टनरशिप का होगा असर

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप ब्रांड के ऑपरेशन में जरूरी भूमिका निभाएगा। ऐसे में अगर पार्टनरशिप होती है तो उम्मीद है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपना सीईओ नियुक्त करें। बताया जा रहा है कि ब्रांड को अंतिम रूप देने और ट्रेडमार्क विवादों को हल करने के लिए मार्कल की कोशिश जारी है। 2025 में मार्कल के लाइफस्टाइल ब्रांड को शुरू किया जा सकता है।

अमेरिकन रिवेरा ऑर्चर्ड को लॉन्च करने के लिए मार्कल का रास्ता कठिनाइयों से भरा रहा है। यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO ) ने सितंबर में ब्रांड के ट्रेडमार्क आवेदन को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने इसका कारण इसके नाम में जियोग्राफिकल लोकेशन को शामिल करना और इसके लोगो को जटिल बनाना बताया गया।

इसके बाद अक्टूबर में प्रतिद्वंद्वी लाइफस्टाइल ब्रांड हैरी एंड डेविड ने दावा किया कि मेगन  का ब्रांड उनके ‘रॉयल रिवेरा’ प्रोडक्ट लाइन के समान है। इस विरोध के कारण भी ब्रांड को देरी का सामना करना पड़ा।  मार्कल ने हाल ही में ब्रांड के ट्रेडमार्क को सुरक्षित करने के लिए USPTO से तीन महीने का एक्सटेंशन मांगा है, जो आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने से बचने के लिए एक सही कदम है।

यह भी पढ़ें – गाजर, मूंग नहीं, वेडिंग काउंटर पर छाया मिर्च का हलवा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Dec 03, 2024 11:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें