Maruti Suzuki WagonR: कारों के बाजार में बहुत तेजी से बदलाव होता है। हर कुछ समय के बाद किसी न किसी नई गाड़ी के आने की खबर आ जाती है। कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए कंपनियों को लगातार नए मॉडल लॉन्च करने पड़ते हैं। ऐसे माहौल में यदि कोई कार सफलतापूर्वक 25 साल पूरे कर ले, तो वाकई बड़ी उपलब्धि है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की वैगनआर (Wagon R) ने यह उपलब्धि हासिल की है।
इतने लोगों का भरोसा
मारुति की इस फैमिली हैचबैक को देश में 18 दिसंबर 1999 में पेश किया गया था। तब से अब तक यह डिमांड में बनी हुई है। हाईटेक फीचर्स से लैस कारों के जमाने में भी Wagon R के चाहने वालों की कमी नहीं है। अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग इसे खरीद चुके हैं। डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनी समय-समय पर इसे अपडेट से गुजारती रहती है।
इन कारों की विदाई
मारुति की इस कार ने दूसरी कंपनियों की कई कारों को अपने सामने मार्केट से बाहर होते देखा है। हुंडई मोटर ने मई 2022 में अपनी फैमिली हैचबैक कार सैंट्रो का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. सैंट्रो को पहली बार 1998 में लॉन्च किया गया था. यानी इस कार की लाइफ 24 साल रही। इसी तरह, टाटा इंडिका साल 2018 में मार्केट से बाहर हो गई थी। टाटा मोटर्स ने इसे 1998 में लॉन्च किया था। इस कार की 20 साल में विदाई हो गई।
यह भी पढ़ें- Michael Dell ने कही युवाओं के मन की बात, ‘हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क, हंसना भी है जरूरी’
इसका प्रोडक्शन बंद
वहीं, Honda WR-V को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था, लेकिन 2023 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। यह कार 10 साल का होने से पहले ही बाजार से बाहर हो गई। ये तो महज चंद नाम हैं, ऐसी कारों की लिस्ट लंबी है जो Wagon R से पहले ही रिटायर्ड हो गईं। मारुति की ये कार मिल्खा सिंह की तरह सबको पीछे छोड़ते हुए दौड़े जा रही है।
क्या आप जानते हैं?
मारुति वैगनआर को केवल भारत ही नहीं बल्कि बांग्लादेश, भूटान और नेपाल सहित कई देशों में लोगों का प्यार मिला है। एक रिपोर्ट की मानें तो Wagon R भारत की पहली ऐसी स्मॉल कार थी जिसमें सबसे पहले पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो का ऑप्शन आया था। मारुति समय के साथ इस गाड़ी को अपडेट करती रही है। Wagon R पेट्रोल के साथ-साथ CNG पावरट्रेन विकल्प में भी मौजूद है। कार मैन्युअल और ऑटो ट्रांसमिशन में आती है।
कम दाम में ज्यादा मजा
वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स जैसे फीचर्स के साथ-साथ 14 इंच अलॉय व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल AMT मॉडल में) जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इस वजह से यह कार अब भी डिमांड में है। यहां यह भी बता दें कि वैगनआर को साल 2023 के ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 1 स्टार रेटिंग मिली थी।