LPG Gas Cylinder Price Decrease : महंगाई के मोर्च पर अच्छी खबर है। रक्षाबंधन से पहले और अब राखी के बाद एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है। केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन से पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद आज शुक्रवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) के दाम भी कम दिए गए हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम में 158 रुपये की कटौती की है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू भी हो गई है। इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1780 रुपये से घटकर 1522 रुपये हो गया है। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1640 रुपये से कम होकर 1482 रुपये, कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1794 रुपये से सस्ता होकर 1636 रुपये और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1853 रुपये गिरकर 1695 रुपये हो गई है।
आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर महीन की पहली और 15 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। पिछले महीने 1 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 100 रुपये की कटौती की कई थी। उससे पहले जुलाई में इसकी कीमत में 7 रुपये का इजाफा हुआ था।
आपको बता दें मंगलवार 29 अगस्त को राखि से पहले केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder Price) के दाम में 200 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये रह गई है। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर अब 703 रुपये में ही सिलेंडर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 200 के बदले 400 रुपये सस्ता मिलेगा सिलेंडर, जानें कब-कब गिरे दाम
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें