---विज्ञापन---

LIC’s Dhansu scheme: हर महीने जमा करें 1358 रुपये, मिल सकते हैं 25 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल

LIC’s Dhansu scheme: जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। यह अपनी टैग लाइन- जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी-के साथ बिलकुल उपयुक्त है क्योंकि एलआईसी पॉलिसी में निवेश करने से आपके निवेश पर रिटर्न मिलता है और लाइफ कवर भी मिलता है। एलआईसी नई पॉलिसी जारी करती रहती […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 20, 2024 18:26
Share :
money women scheme

LIC’s Dhansu scheme: जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। यह अपनी टैग लाइन- जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी-के साथ बिलकुल उपयुक्त है क्योंकि एलआईसी पॉलिसी में निवेश करने से आपके निवेश पर रिटर्न मिलता है और लाइफ कवर भी मिलता है। एलआईसी नई पॉलिसी जारी करती रहती है। आज हम आपको एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे लोकप्रिय पॉलिसी में से एक है। इस पॉलिसी का इस्तेमाल कर आप लाखों रुपए बचा सकते हैं।

एलआईसी जीवन आनंद उन लोगों के लिए है जो अपने पैसे को कई सालों तक निवेशित रखना चाहते हैं। यह एक दीर्घकालिक बचत योजना है। जो लोग अपनी सेवानिवृत्ति निधि उत्पन्न करना चाहते हैं, उन्हें इस नीति का विकल्प चुनना चाहिए। जिन्हें पैसा नहीं चाहिए उन्हें तुरंत लाभ होगा। लॉक इन अवधि जितनी लंबी होगी, पॉलिसी के लाभ उतने ज्यादा होंगे।

---विज्ञापन---

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के निवेशकों को निवेश बोनस मिलता है। यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित व्यक्ति को 125 प्रतिशत मृत्यु लाभ मिलेगा। एलआईसी जीवन आनंद में न्यूनतम बीमा राशि एक लाख रुपये है। अधिकतम राशि के लिए कोई कैप नहीं है।

25 लाख पाने के लिए क्या करें

यहां बताया गया है कि 25 लाख रुपये की बीमा राशि पाने के लिए कितना निवेश करना होगा। इसका हिसाब लगाना सरल है। आपको हर दिन 45 रुपये का निवेश करना होगा। यह राशि 1358 रुपये प्रति माह के बराबर है।

---विज्ञापन---

राशि के लिए आवश्यक समय सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब है कि पॉलिसी को उतने साल तक रखना चाहिए। परिपक्वता के बाद, जो कि 35 वर्ष है, निवेशक को 25 लाख रुपये मिलेंगे।

(https://fujifilm-x.com/)

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: May 18, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें