This Man Finds Hidden Gems In Trash : कहते हैं शौक बड़ी चीज है। शौक फिर चाहे खाना खाने का हो या कूड़े में छिपी ‘दौलत’ तलाशने का। ऐसा ही शौक है ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले 30 वर्षीय लियोनार्डो अरबानो का। यह शख्स शहर में जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेर को तलाशता है और वहां से बेशकीमती चीजें ढूंढकर उन्हें बेच देता है। ऐसा करके ही इस शख्स ने पिछले साल 55 लाख रुपये कमा डाले हैं।
ब्रेकफास्ट के बाद शुरू हो जाता है रूटीन
लियोनार्डो ब्रेकफास्ट के बाद कार या साइकिल लेकर घर से निकल जाते हैं और सिडनी की गलियों में कूड़े के ढेरों को खंगालना शुरू कर देते हैं। उन्हें रोजाना कुछ न कुछ ऐसी चीज जरूर मिल जाती है जो बेशकीमती होती है। उन्होंने बताया कि उस जगह रुकते हैं जहां कूड़े का पहाड़नुमा ढेर लगा होता है। इन ढेर में फ्रिज, अलमारियां, सोफे आदि सामान मिल जाता है।
लोग फेंक देते हैं काफी सामान
दरअसल, दुनियाभर में ऐसे काफी लोग हैं जो सफाई के दौरान घर में पुरानी हो चुकी चीजों को फेंक देते हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी लोग ऐसा ही करते हैं। इनमें इलेक्ट्रोनिक सामान जैसे कंप्यूटर, वैक्यूम क्लीनर, टीवी आदि भी होता है। इनमें काफी सामान ऐसा होता है जो चालू हालत में होता है। वहीं कुछ ऐसा भी होता है जिसे साफ करने या रिपेयर कराने की जरूरत होती है। ऐसे सामान और गैजेट्स को वे लोग ज्यादा फेंकते हैं जिनके पास ज्यादा पैसा होता है। जब वे घर में नई चीजें लाते हैं तो पुरानी को फेंक देते हैं, फिर चाहे वह चालू हालत में ही क्यों न हो।
They say one man’s trash is another man’s treasure. Indeed, Leonardo Urbano made as much as $66,306 last year rummaging through rubbish piles in Sydney. https://t.co/Wb1h2eMyoT
---विज्ञापन---— NBC 6 South Florida (@nbc6) June 20, 2024
ऑनलाइन बेच देते हैं
सीएनबीसी मेक इट में प्रकाशित खबर में लियोनार्डो ने बताया कि वह कूड़े से काम का सामान ले आते हैं। कुछ सामान को अपने पास रखते हैं और कुछ को फेसबुक मार्केटप्लेस जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बेच देते हैं। लियोनार्डो को कूड़े के ढेर में फेंडी कंपनी के बैग, कॉफी मशीन, सोने की ज्वेलरी, नोटों की गड्डियां आदि मिली हैं। उन्हें पिछले साल कूडे़ के ढेर में ये सामान मिला है:
- 50 से ज्यादा टीवी
- 30 फ्रिज
- 20 से ज्यादा वॉशिंग मशीन
- 50 कंप्यूटर/लैपटॉप
- 15 सोफे
- 50 वैक्यूम क्लीनर
- 150 से ज्यादा पॉट़्स और प्लांट
- 100 से ज्यादा लैंप और पेंटिंग
- करीब 71 हजार रुपये कैश
अच्छी क्वॉलिटी के कपड़े भी मिलते हैं
कूड़े के ढेर में अच्छी क्वॉलिटी के कपड़े भी मिल जाते हैं। लियोनार्डो ने बताया कि उन्हें लग्जरी आइटम भी मिलते हैं। उन्हें फेंडी कंपनी का लेडीज बैग भी मिला। उन्होंने इसे करीब 17 हजार रुपये में बेचा।
यह भी पढ़ें : Adidas, Puma, Nike ब्रांड की नकली चीजें पहनकर अमेरिका गए तो खैर नहीं, कर दिए जाएंगे ‘नंगे’