---विज्ञापन---

बिजनेस

बाजार में गिरावट की आंधी के बीच भी डटे रहे ये Mutual Fund, बीते 1 साल में दिया पॉजिटिव रिटर्न

Mutual Funds performance India: शेयर बाजार के बुरे दिनों ने म्यूचुअल फंड के मार्केट को भी प्रभावित किया है. हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसे भी फंड रहे हैं, जिन्होंने पॉजिटिव रिटर्न देकर अपने निवेशकों की बेचैनी को कुछ कम किया है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 10, 2025 16:00
mutual fund
mutual fund

Mutual Fund News: पिछला कुछ समय शेयर बाजार के लिए काफी खराब रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। बाजार के इस हाल ने म्यूचुअल फंड का गणित भी बिगाड़ दिया है। बड़ी संख्या में घबराए निवेशकों ने अपनी SIP रोक दी है। लार्ग कैप म्यूचुअल फंड बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हालांकि, कुछ फंड ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने बीते एक साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

इस वजह से बेजार हुआ बाजार

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती सेहत, विदेशी निवेशकों का लगातार बिकवाली करना और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे जैसे कारणों के चलते भारतीय शेयर बाजार पिछले कई महीनों से दबाव में है। निफ्टी ने गिरावट के मामले में 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में कई लार्ज कैप म्यूचुअल फंड का रिटर्न भी प्रभावित हुआ है। लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ऐसे फंड होते हैं, जिनका 80% निवेश लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में होता है। इस कैटेगरी के तहत 32 स्कीम्स चल रही हैं, जिनका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 जनवरी 2025 तक 3.54 लाख करोड़ रुपये है।

---विज्ञापन---

इन्होंने दिया पॉजिटिव रिटर्न

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के 7 मार्च तक के डेटा के अनुसार, बीते एक साल में कुछ फंड्स ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इसमें मोतीलाल ओसवाल लार्ग कैप फंड, DSP टॉप 100 इक्विटी फंड, वाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड, SBI ब्लूचिप फंड, केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड और आदित्य बिरला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड आदि शामिल हैं। इन म्यूचुअल फंड ने बाजार की उथल-पुथल के बावजूद पिछले साल में 3.20% से लेकर 19.60% तक का रिटर्न दिया है।

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड     1 साल का रिटर्न (%) AUM (करोड़ में)
Motilal Oswal Large Cap Fund 19.60 1,747
DSP Top 100 Equity Fund 9.70 4,665
WhiteOak Capital Large Cap Fund 7.66 718
SBI Bluechip Fund 5.12 47,282
Canara Robeco Bluechip Equity Fund 4.88 14,193
Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund 3.20 26,923

इनका रिटर्न रहा नेगेटिव 

फंड के साइज के आधार पर सबसे बड़ी स्कीम में एसबीआई ब्लूचिप फंड (47,282 करोड़ रुपये AMU) और आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड (26,923 करोड़ रुपए AMU) हैं। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक साल में नेगेटिव रिटर्न देने वालों में एचडीएफसी लार्ज कैप फंड (-0.60%), एचएसबीसी लार्ज कैप फंड (-0.88%) और क्वांट लार्ज कैप फंड (-8.68%) हैं।

---विज्ञापन---

इसका रखें ख्याल

ध्यान रखने वाली बात यह है कि म्यूचुअल फंड स्कीम का पिछला रिटर्न भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता। कहने का मतलब है कि अगर किसी फंड ने पहले शानदार रिटर्न दिया है, तो यह जरूरी नहीं कि वो आगे भी वैसा ही प्रदर्शन करेगा। इसी तरह, पूर्व में कमजोर रिटर्न देने वाला फंड भविष्य में भी कमजोर रहेगा, ऐसा बिल्कुल नहीं है। लिहाजा, म्यूचुअल फंड में निवेश पर्याप्त शोध के आधार पर करें।

यह भी पढ़ें – Summer Stocks: माथे पर पसीना लाने वाली गर्मी जेब भी करेगी गर्म! समझ लें फायदे की पूरी कैलकुलेशन

 

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 10, 2025 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें