---विज्ञापन---

IPO से जुड़ी इन बेसिक बातों को जानते हैं आप? आज से इन कंपनियों में रकम लगाने का मौका

Basic Terms of IPO : शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए एक बार फिर से IPO में निवेश करने का मौका मिल रहा है। आज तीन कंपनियों के IPO खुलेंगे। जानें, IPO में निवेश कैसे करें और इसके बेसिक टर्म क्या होते हैं।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Apr 30, 2024 09:11
Share :
IPO
IPO से जुड़ी बेसिक बातें अच्छे से जान लें।

Basic Terms of IPO : हाल ही में कुछ IPO (Initial Public Offering) ने निवेशकों को एक हफ्ते में ही अच्छा रिटर्न दे दिया है। इसे देखते हुए काफी लोग IPO के जरिए शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत करना चाह रहे हैं। हालांकि परेशानी उन्हें IPO के कुछ बेसिक्स को समझने की है।

दरअसल, शेयर मार्केट में जिस प्रकार शेयर खरीदते और बेचे जाते हैं, IPO भी उसी प्रकार से है। IPO खरीदना कंपनी के शेयर खरीदना ही होता है। इसे IPO सिर्फ इसलिए कहते हैं क्योंकि कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में लिस्ट हो रही होती है। IPO एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए कोई भी कंपनी कुछ शर्तों के साथ मार्केट से फंड जुटा सकती है। इस रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने कर्ज उतारने के लिए कर सकती है।

---विज्ञापन---

यह हैं IPO के कुछ बेसिक टर्म्स

रिटेल इन्वेस्टर : IPO के जरिए जिन लोगों को कंपनी के शेयर मिलते हैं, उन्हें रिटेल इन्वेस्टर कहा जाता है। हालांकि IPO सभी निवेशकों को मिले, यह जरूरी नहीं होता।
लॉट: IPO के जरिए कंपनी 1-2 शेयर यानी फुटकर नहीं बल्कि थोक में शेयर देती है। इसे लॉट कहा जाता है। लॉट को शेयरों का बंडल भी कह सकते हैं। एक लॉट में कंपनी के शेयर फिक्स होते हैं। इन शेयरों की संख्या 1 से लेकर 2 हजार या इससे ज्यादा भी हो सकती है। हर लॉट की एक तय कीमत होती है। कंपनी जब मार्केट में लिस्ट हो जाती है तो ज्यादातार कंपनियां फुटकर में शेयरों की खरीद-फरोख्त करना शुरू कर देती हैं।
प्राइस बैंड: कंपनी जब IPO लाती है तो वह हर शेयर की एक कीमत रखती है। इसे इश्यू प्राइज कहते हैं। यह फिक्स भी हो सकता है न्यूनतम व अधिकतम भी। यानी कोई कंपनी किसी शेयर की कीमत 100 रुपये भी रख सकती है और 98 रुपये से लेकर 105 रुपये के बीच की रेंज में भी। यह इन्वेस्टर के ऊपर निर्भर करता है कि वह उस शेयर को कितने रुपये के प्राइस बैंड पर बुक करना चाहता है। प्राइज फिक्स है तो निवेशक को उतनी ही रकम में IPO बुक कराने होंगे। अगर रेंज दी है तो रेंज के बीच में कितने भी रुपये में IPO बुक करा सकता है।

IPO बुक कराते हैं या खरीदते हैं?

दरअसल, जब कंपनी IPO लाती है तो वह कोई भी शख्स जो शेयर मार्केट में पहले से निवेश करता है या उसके पास डीमैट अकाउंट है, IPO बुक करा सकता है। शुरू में IPO बुक कराया जाता है। कोई भी निवेशक जितने लॉट बुक कराता है, उतनी रकम बैंक अकाउंट में फ्रीज हो जाती है। 3-4 दिनों के बाद कंपनी IPO अलॉट करती है। जिन-जिन निवेशकों को IPO नहीं मिलता, उनका रकम वापस बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।

---विज्ञापन---

आज आएंगे 3 IPO

अगर अगले हफ्ते की बात करें तो आज यानी मंगलवार से 3 IPO निवेशकों के लिए खुल जाएंगे। ये IPO Racks & Rollers, Sai Swami Metals & Alloys और Amkay Products कंपनी के हैं। तीनों कंपनियों के IPO को 30 अप्रैल से 3 मई तक बुक करा सकेंगे। ये 8 मई को शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें : 30 को आएंगे इन तीन कंपनियों के IPO…कंपनियों का दमदार प्रोफिट, निवेश का अच्छा मौका; पैसा रखें तैयार
यह भी पढ़ें : IPO Vs FPO : क्या हैं दोनों के फायदे और नुकसान? किसमें है निवेश करने का फायदा, जानें पूरी डिटेल्स

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Apr 30, 2024 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें