---विज्ञापन---

Karwa Chauth 2023: पत्नी को गिफ्ट करें ये खास स्कीम, निवेश पर 7.5% ब्याज का मिलेगा फायदा!

Karwa Chauth 2023: अपनी पत्नी की आर्थिक मजबूती के लिए आप उन्हें इस करवा चौथ एक खास स्कीम को तोहफे में दे सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 31, 2023 12:37
Share :
karva chauth husband wife gift, karva chauth, mahila samman savings certificate calculator, mahila samman saving certificate how to apply online, mahila samman savings certificate 2023, mahila samman savings certificate scheme interest rate, mahila samman savings certificate scheme post office, mahila samman savings certificate sbi, mahila samman savings scheme, mahila samman savings certificate form,

Karwa Chauth 2023 Gift Ideas: इस बार 1 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ का पर्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। जबकि, पति भी अपनी पत्नी को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं जिसके लिए वो उन्हें पहले ही ढेर सारी शॉपिंग और बाद में एक प्यारा सा गिफ्ट भी देते हैं। आज के जमाने में करवा चौथ को मनाने और आपसी प्यार को जताने का तरीका थोड़ा बदल चुका है, ऐसे में आपको भी अपने गिफ्ट आईडिया में भविष्य का सोचते हुए कुछ ऐसा करना चाहिए जो आपकी पत्नी के बाद में काम आ सके। जी हां, आज के साथ अगर कल का विचार करेंगे तो उनके लिए एक योजना में निवेश करना सबसे अच्छा तोहफा हो सकता है। भविष्य में उनकी आर्थिक मजबूती के लिए आप उन्हें एक स्कीम तोहफे में दे सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

पत्नी को तोहफे में दें ये खास स्कीम

दरअसल, हम महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate 2023) की बात कर रहे हैं जिसमें आप अपनी पत्नी के नाम पर निवेश कर सकते हैं। ये उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा तोहफा हो सकता है, जिस रकम का इस्तेमाल वो आगे चलकर ज्वैलरी या किसी अन्य तरह से भी कर सकती हैं। महिला सम्मान बचत पत्र एक ऐसी योजना है जिसकी शुरुआत खासतौर पर महिलाओं के लिए इसी साल की गई है। इसमें निवेशकों को ब्याज रेट भी अच्छा दिया जाता है। इसके अलावा कई अन्य फायदे भी दिए जाते हैं।

---विज्ञापन---

Mahila Samman Savings Certificate Scheme Benefits

  1. इस योजना में कम से कम 1 हजार रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
  2. इसमें निवेश के लिए अधिकतम सीमा राशि 2 लाख रुपये है।
  3. इस योजना में निवेश पर 7.5% का ब्याज रेट मिलता है।
  4. इसमें तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है।
  5. इसमें दो साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है।
  6. महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक टैक्स और रिस्क फ्री स्कीम है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या डाकघर जा सकते हैं। यहां पर इस स्कीम के लिए एक अकाउंट खुलवाया जाएगा, जिसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर,  जमा करना होगा। केवाईसी दस्तावेज के लिए अपनी पत्नी का आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा करना होगा। साथ ही एक केवाईसी फॉर्म भी भरकर जमा करना होगा। इस तरह से आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana) में निवेश करके एक खास तोहफा दे सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 31, 2023 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें