---विज्ञापन---

बिजनेस

सिर्फ 121 रुपये रोजाना और बेटी की शादी तक मिलेंगे 27 लाख! कमाल है LIC की ‘कन्यादान पॉलिसी’

LIC की 'कन्यादान पॉलिसी' एक खास बीमा योजना है, जो रोज़ाना ₹121 की बचत से बेटी के भविष्य के लिए ₹27 लाख तक का फंड तैयार करती है। यह योजना सुरक्षा और बचत दोनों देती है, और पिता की मृत्यु जैसी परिस्थितियों पर भी प्रीमियम माफ कर लाभ सुनिश्चित करती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 8, 2025 16:55
LIC कन्यादान पॉलिसी
LIC कन्यादान पॉलिसी

बेटी की पढ़ाई और शादी के सपनों को पूरा करने के लिए अब भारी भरकम निवेश की जरूरत नहीं है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘कन्यादान पॉलिसी’ के जरिए आप रोजाना सिर्फ ₹121 की बचत से ₹27 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं। यह स्कीम खास तौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

क्या है LIC की ‘कन्यादान पॉलिसी’?

यह LIC की एक लोकप्रिय एंडोमेंट पॉलिसी है जो बचत और बीमा का बेहतरीन संयोजन है। इसे खासतौर पर उन माता-पिता के लिए बनाया गया है जो अपनी बेटी की उच्च शिक्षा, करियर या शादी के लिए आर्थिक रूप से मजबूत फंड बनाना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

₹121 से ₹27 लाख तक: जानिए पूरा कैलकुलेशन

अगर आप रोजाना सिर्फ ₹121 बचाते हैं, तो महीने में करीब ₹3,600 की छोटी सी बचत से आप अपनी बेटी के लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। LIC की ‘कन्यादान पॉलिसी’ के तहत पॉलिसी की कुल अवधि 25 साल की होती है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ पहले 22 साल तक भरना होता है। आखिरी 3 साल में कोई किस्त नहीं देनी होती। इस योजना के अंत में लगभग ₹27 लाख की मैच्योरिटी राशि मिलती है। इस रकम से आपकी बेटी अपनी उच्च शिक्षा, करियर की शुरुआत या शादी जैसे बड़े सपनों को आसानी से पूरा कर सकती है।

इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं, जिससे वह अपनी पढ़ाई, करियर या शादी के सपनों को पूरा कर सकती ।

---विज्ञापन---

पिता की मृत्यु पर भी सुरक्षा

इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान पिता का निधन हो जाता है, तो परिवार पर किसी तरह का आर्थिक बोझ नहीं पड़ता। ऐसी स्थिति में LIC आगे की सभी प्रीमियम किस्तों का भुगतान खुद करता है। साथ ही, दुर्घटना से मृत्यु होने पर परिवार को ₹10 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके बावजूद बेटी को पॉलिसी की पूरी मैच्योरिटी राशि समय पर मिलती है।

कौन ले सकता है ये पॉलिसी?

यह पॉलिसी लेने के लिए पिता की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए और बेटी की न्यूनतम उम्र 1 साल होनी चाहिए। यह योजना खासतौर पर उन माता-पिता के लिए बहुत उपयोगी है, जो कम आय में भी अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं।

First published on: Jul 08, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें