Amazon Founder Jeff Bezos: दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस जेफ बेजोस की हर घंटे की कमाई का आंकड़ा आपके होश उड़ा सकता है। अमेज़न के फाउंडर बेजोस ने 20 सालों के लिए अपनी सैलरी 80 हजार डॉलर निर्धारित की है, लेकिन इसके हिसाब से उनकी हर घंटे की कमाई काफी ज्यादा हो रही है। बेजोस 246 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। पहले नंबर पर एलन मस्क हैं, जिनकी दौलत रिकॉर्ड 455 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
इससे ज्यादा नहीं चाहिए
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेफ बेजोस ने 20 सालों तक अमेज़न में अपनी सालाना सैलरी 80,000 डॉलर के आसपास रखी है। उनका कहना है कि वह कंपनी के फाउंडर हैं और उनके पास पहले से ही इसकी बड़ी हिस्सेदारी है। ऐसे में उन्हें कंपनी से इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। यहां गौर करने वाली बात यह है कि एलन मस्क के टेस्ला के पैकेज को लेकर विवाद चल रहा है। अदालत ने उनके पैकेज को वाजिब मानने से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें – Zomato को क्यों मिला 803 करोड़ का नोटिस? समझिए GST का पूरा गणित
इस तरह हो रही कमाई
चलिए जानते हैं कि 80 हजार डॉलर की सैलरी पाने वाले बेज बेजोस हर घंटे मोटी कमाई कैसे कर रहे हैं। 80 हजार डॉलर को भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें, तो यह आंकड़ा 67 लाख के आसपास पहुंचता है। जबकि बेजोस की हर घंटे की कमाई 8 मिलियन डॉलर है। यानी करीब 67 करोड़ रुपए से ज्यादा। बेजोस ने 2023 से 2024 तक हर घंटे 8 मिलियन डॉलर कमाए हैं और यह सब अमेज़न में उनकी हिस्सेदारी की बदौलत है।
शेयर बेच रहे बेजोस
दरअसल, अमेज़न के सीईओ के पद से हटने के बाद से जेफ बेजोस कंपनी में अपने शेयर बेच रहे हैं। उनका लक्ष्य 2025 के अंत से पहले 25 मिलियन शेयर बेचना है। जेफ ने कंपनी से किसी तरह का कंपनसेशन नहीं लिया है। उन्होंने कुछ वक्त पहले कहा था – मैंने बोर्ड की कंपनसेशन कमेटी से कहा कि मुझे कोई कंपनसेशन न दिया जाए। बेजोस कहते हैं कि उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है, क्योंकि यदि वे कंपनसेशन ले लेते तो अच्छा महसूस नहीं करते।
कम सैलरी, कम टैक्स
बेजोस अगर दूसरे दिग्गज मालिकों की तुलना में कम सैलरी ले रहे हैं तो इसके कुछ फायदे भी हैं। उन पर टैक्स की देनदारी भी कम है। 2007 और 2011 में, बेजोस ने फेडरल इनकम टैक्स नहीं चुकाया। दरअसल, बेजोस फेडरल टैक्स से इसलिए बच गए क्योंकि उन्होंने निवेश घाटे की जो रिपोर्ट सबमिट की, वह उनके वेतन से अधिक थी। वैसे, इस तरह के टैक्स कानूनों का फायदा लेने वालों में Elon Musk और Warren Buffett आदि भी शामिल हैं। अमेरिका में अधिकतम फेडरल इनकम टैक्स दर वर्तमान में 37% है, लेकिन विश्लेषण में पाया गया कि इनमें से अधिकांश अरबपति 4% से कम का ही भुगतान कर रहे थे।