Israel Ahead Of Palestine: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हमलों की वजह से काफी तबाही देखने को मिल रही है, दोनों देशों के बीच आतंकवादी समूह के हमले लगातार जारी है, जो रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां इजरायल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इसकी गाजा पट्टी की तस्वीरें देंखे, तो अटैक में बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। इसे काफी बेकार तराके से तबाह किया गया है। फिलिस्तीनी जहां काफी भयानक रूप के साथ इजरायल को नुकसान पहुंचा रहा है, लेकिन इजरायल की फाइनेंशियल पोजीशन के आगे फिलिस्तीन कहीं भी नहीं टिक सकता है। दोनों देशों की फाइनेंशियल पोजीशन में काफी फर्क है, जहां जीडीपी और प्रति व्यक्ति में इजरायल, फिलिस्तीन से काफी आगे चलता है।
बिजनेस डेटा और जीडीपी की जानकारी
इजरायल और फिलिस्तीन के बिजनेस डेटा को देखा जाएं, तो इजरायल की साल 2022 में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट दोनों लिस्ट टॉप पर थी, जहां एक्सपोर्ट 7358 करोड़ डॉलर और इंपोर्ट 10708 करोड़ डॉलर का था। वहीं फिलिस्तीन का एक्सपोर्ट 135 करोड़ डॉलर और इंपोर्ट 782 करोड़ डॉलर था। जीडीपी की बात करें, तो इजरायल की जीडीपी 2023 में 564 अरब डॉलर के करीब है और फिलीस्तीन की जीडीपी लगभग 19 अरब डॉलर है।
इजरायल में टेक्नोलॉजी का लोहा
दोनों देशों में अगर इस हमलों के बीच नुकसान देखा जाएं, तो ज्यादा नुकसान फिलिस्तीन का हो रहा है, क्योंकि इजरायल फाइनेंशियल पोजीशन और तकनाकी में फिलिस्तीन के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत है। इजरायल, फिलिस्तीन से छोटा सा देश है, लेकिन इसकी ताकत बहुत बड़ी है। इजरायल की टेक्नोलॉजी का लोहा अमेरिका और चीन जैसे देश भी मानते हैं। इसकी प्रति व्यक्ति आय 48.4 लाख रुपए है। इस मामले में यह दुनिया में 13वें नंबर पर आती है। इजरायल की इकॉनमी की बात करें तो वहां की जनसंख्या सिर्फ 92 लाख है। वहीं फिलिस्तीन की कुल जनसंख्या 52 लाख ही है।
बिजनेस में फिलिस्तीन से 81 फीसदी आगे
इजरायल बिजनेस करने के मामले में काफी आगे है, एक्सपोर्ट करने के लिए यह सबसे ज्यादा अमेरिका से कारोबार करता है और फिर इसके बाद लिस्ट में चीन और भारत के भी नाम आता है। इजरायल अमेरिका, चीन, भारत से सबसे ज्यादा कारोबारी नाते रखता है। वहीं, फिलिस्तीन की बात करें, तो इसका कारोबारी देश में सबसे बड़ा नाता इजरायल से ही है। फिलिस्तीन जितना सामान बेचता अपने कारोबार में बेचता है, उसका 81 फीसदी इजरायल कारोबारियों से खरीद लेता है।