---विज्ञापन---

बिजनेस

Is Bank Open Today: आज बैंक बंद हैं या खुले? चेक करें अपने शहर का स्‍टेटस

Bank holiday : नया साल आने में बस दो से तीन द‍िन बाकी हैं. ऐसे में स्‍कूलों और दफ्तरों में छुट्टी का माहौल चल रहा है. आइये जानते हैं क‍ि क्‍या आज सोमवार 29 द‍िसंबर को बैंकों में भी छुट्टी रहेगी या नहीं? RBI के द‍िसंबर 2025 हॉलिडे ल‍िस्‍ट में इस महीने कब-कब छुट्टियां रहेंगी, जानें

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 29, 2025 08:01
द‍िसंबर में अब कब-कब है बैंक हॉल‍िडे?

Bank Holiday Today: पूरे भारत में आज, सोमवार, 29 दिसंबर को बैंक खुले हुए हैं. क्योंकि आज सोमवार है और आरबीआई की हॉलिडे ल‍िस्‍ट के अनुसार आज बैंकों में वर्क‍िंग डे है. SBI, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और यस बैंक सहित अन्य प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के सभी बैंक आज खुले हैं. बता दें क‍ि बैंक की छुट्टियां अलग-अलग इलाकों में वहां के त्योहारों और रीति-रिवाजों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. उदाहरण के लिए, कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए बैंक बंद रहते हैं, लेकिन दिल्ली में खुले रहते हैं. हालांकि, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसी राष्ट्रीय छुट्टियों पर पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं. वीकेंड पर भी पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: आमिर, अमिताभ नहीं, ये है इस साल का हाइएस्‍ट पेड एक्‍टर

---विज्ञापन---

December में बैंक कब-कब बंद ?

नेशनल छुट्टियों के अलावा, भारत में हर राज्य अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता के कारण लोकल त्योहार मनाता है, जिसके कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में बैंक छुट्टियों का सेट अलग-अलग होता है. हालांक‍ि दूसरे और चौथे शनिवार के साथ सभी रविवार, बैंक छुट्टियां मानी जाती हैं. द‍िसंबर में अब दो चार द‍िन ही बचे हैं ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है क‍ि बैंक हॉलिडे यानी बैंक और फाइनेंशियल संस्थान कब-कब बंद रहने वाले हैं.

30 दिसंबर: यू क्यांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर: नए साल की पूर्व संध्या/इमोइनू इरात्पा के मौके पर आइजोल और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: January Bank Holiday: जनवरी में 16 द‍िनों के ल‍िए बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें List

बता दें क‍ि भारत में बैंक छुट्टियों के दिन, ब्रांच ऑपरेशन, चेक क्लियरेंस और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसी बैंकिंग सेवाएं आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं होती हैं. हालांकि, टेक्नोलॉजी में तरक्की और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के कारण, ग्राहक अभी भी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल एप्लिकेशन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ बैंकिंग कामों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कुल मिलाकर, भारत में बैंक छुट्टियां बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को आराम देती हैं, साथ ही देश भर में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं, धार्मिक त्योहारों और सांस्कृतिक समारोहों का सम्मान भी करती हैं.

First published on: Dec 29, 2025 08:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.