---विज्ञापन---

IRCTC: ट्रेन में इन 5 फेमस रेस्तरां से ऑर्डर कर सकते हैं नॉन वेज, जानिए ऑर्डर करने का तरीका

IRCTC: भारतीय रेल में यात्री सफर के दौरान अपने पसंदीदा नॉन-वेज डिशेस को देश के 5 फेमस रेस्टोरेंट्स से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। जिससे दिए गए समय पर आपके पास आपका ऑर्डर पहुंच जाएगा।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 8, 2024 14:42
Share :
IRCTC Train food service e-catering

IRCTC: भारतीय रेल में रोज लाखों लोग यात्रा करते है। इस दौरान यात्रियों के सामने खाने की परेशानी आती है। कई लोग अपने घर का खाना ही पैक करके ले जाते हैं, तो कई लोगों को ट्रेन में मिलने वाला खाना पसंद होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय रेल ने देशभर के कई बड़े रेस्टोरेंट के साथ अनुबंध किया है। जिनसे आप अपने सफर के दौरान मनपंसद खाना मंगा सकते हैं। इस खाने को ऑर्डर करना भी बेहद आसान है। कुछ ही पलों में अपका मनपसंद खाना आपके सामने आ जाएगा।

किन रेस्तरां से मंगा सकते हैं खाना?

IRCTC ई-कैटरिंग ने देश भर के बड़े रेस्तरां के साथ साझेदारी की हुई है। जिसमें डोमिनोज, बेहरोज बिरयानी, सबवे, फासोस और बिरयानी ब्लूज का नाम शामिल है। नॉन-वेज डिश जो ट्रेन में सबसे अधिक ऑर्डर की जाती हैं उसमें चिकन डोमिनेटर, चिकन फिएस्टा, चिकन पेपरोनी, चिकन टिक्का सब, चिकन तंदूरी सैंडविच, ओवन-रोस्टेड चिकन, स्टेक और चीज, लजीज भुना मुर्ग बिरयानी, मुर्ग मखनी कोफ्ता बिरयानी, नॉन-वेज कॉम्बो, मटन बिरयानी और चिकन निजामी का नाम शामिल है। ई-कैटरिंग IRCTC का कहना है कि खाद्य विक्रेता सभी FSSAI दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: स्पीड में ‘बुलेट की बाप’ होगी ये ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर किया हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का वीडियो

कैसे ऑर्डर करें?

ट्रेन में सफर के दौरान अगर अपनी मनपसंद नॉन-वेज डिश खानी है तो उसके लिए बहुत ही आसान से स्टेप में ऑर्डर कर सकते हैं। सबसे पहले प्ले स्टोर से IRCTC  का ऐप फूड ऑन ट्रैक ऐप डाउनलोड करें, इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं या 1323 पर कॉल भी किया जा सकता है। इसके बाद ऐप पर आपका फोन नंबर पीएनआर नंबर डालें। फिर आपके रूट पर कौन से रेस्तरां हैं इसकी जानकारी मिल जाएगी।

---विज्ञापन---

इसके बाद ट्रेन का नाम, स्टेशन और यात्री का डेटा उसमें भरना होगा। इसके बाद वह स्टेशन चुन लें जहां पर खाना मंगवाना चाहते हैं। पसंदीदा रेस्तरां चुनें, फिर अपना ऑर्डर सीधे अपनी सीट पर पहुंचने का इंतजार करें। आपको बता दें कि भुगतान के लिए प्रीपेड और कैश ऑन डिलीवरी दोनों विकल्प मिल जाता है। इसके लिए अलग से बुकिंग शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro यात्रियों के लिए खुशखबरी! नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, दिल्ली से हरियाणा का सफर होगा आसान

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 08, 2024 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें