---विज्ञापन---

IRCTC: ट्रेन लेट होने पर रेलवे की खास सर्विस का उठाए फायदा, 120 से 140 रुपये में बुक करें रिटायरिंग रूम, जानें तरीका

IRCTC Retiring Room Booking Process: रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर पता चला कि आपकी ट्रेन देर से आएगी तो ऐसे में परेशान होने की बजाए 20 से 40 रुपये में मिलने वाले एसी और नॉन एसी रूम को बुक कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 5, 2024 13:34
Share :
IRCTC Retiring Room Booking Process Online in hindi
रिटायरिंग रूम बुकिंग

IRCTC Retiring Room Booking Process: लो जी, स्टेशन पहुंचे और पता चला की आपकी ट्रेन 3-4 नहीं 7-8 घंटे लेट है। अब ऐसे में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करें या होटल में कोई रूम लेकर आराम फरमा सकते हैं, ये समझ नहीं आ रहा है? हमारी मानें तो एयर कंडीशनर वाले रूम में आराम फरमा लीजिए, क्योंकि चाट-समोसे की की कीमत पर आपको AC वाला रूम मिल जाएगा। रेलवे की ओर से यात्रियों को खास सुविधा दी जाती है और सिर्फ 20 से 40 रुपये के सर्विस चार्ज ठहरने के लिए रूम मिल सकता है। हालांकि विभिन्न टैक्स और रूम रेंट के साथ रिटायरिंग रूम की कम से कम कीमत 120 से 140 रुपये है।

कितने घंटे के लिए बुक कर सकते हैं रूम?

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकने के लिए 20 से 40 रुपये के सर्विस चार्ज के साथ रिटायरिंग रूम की सुविधा दी जाती है। कमरे की बुकिंग सिर्फ 24 घंटे से 48 घंटे के लिए की जा सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IRCTC ने कर दिया कमाल! कॉल से टिकट बुक और आवाज से पेमेंट

Indian Railways Retiring Rooms Service Charges

  1. छात्रावास के बिस्तर (Dorm Bed) के लिए सर्विस चार्ज 24 घंटे तक के लिए 10 रुपये है।
  2. छात्रावास के बिस्तर का सर्विस चार्ज 24 घंटे से 48 घंटे के लिए 20 रुपये है।
  3. रिटायरिंग रूम का सर्विस चार्ज 24 घंटे से 48 घंटे तक के लिए 40 रुपये है।
  4. 48 घंटे से ज्यादा के लिए रिटायरिंग रूम का सर्विस चार्ज 40 रुपये है।

IRCTC दे रहा है सस्ता कमरा

दरअसल, इंडियन रेलवे ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से रिटायरिंग रूम के बारे में जानकारी दे रखी है। इसके अनुसार 10 रुपये से 40 रुपये के सर्विस चार्ज के साथ यात्री 24 घंटे से 48 घंटे तक के रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं। ये चार्ज एसी और नॉन एसी दोनों तरह के रूप के लिए है। हालांकि, पैसेंजर्स की गिनती और बेड की गिनती और सिंगल या डबल या ट्रिपल बेड सेलेक्ट करने के बाद रूम का किराया अलग-अलग हो सकता है। रिटायरिंग रूम का किराया कम से कम 100 रुपये हो सकता है। जबकि, कमरे का रेंट 900 से 1000 रुपये तक भी हो सकता है। इसके अलावा जीएसटी, सर्विस चार्ज और अन्य तरह के टैक्स लगने से कीमत अधिक हो सकती है। आप पूरी जानकारी IRCTC की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
Retiring room cost

Image Source: Google

IRCTC Retiring Room Online Booking Process

  1. IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या ऐप में लॉगिन करें।
  2. इसके बाद “Menu Icon” पर क्लिक करें, “Retiring Rooms” पर क्लिक करें।
  3. यहां “PNR Number” एंटर करने के बाद सर्च पर क्लिक करें।
  4. लिस्ट में दिख रहे उस स्टेशन को चुनें जहां आपको रुकना है।
  5. यहां चेक इन, आउट, बेड टाइप समेत AC और Non AC आदि जानकारियां भरें।
  6. Availability पर क्लिक करके रिटायरिंग रूम चेक कर सकते हैं।
  7. कमरे का नंबर, टाइम स्लॉट और ID कार्ड आदि जानकारी भरें।
  8. पेमेंट प्रोसेस को अपनाने के साथ ही रिटायरिंग रूम बुक हो सकेगा। 

ये भी पढ़ें- Indian Railway Ticket: QR कोड और UPI पेमेंट से बुक करें ट्रेन टिकट

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 04, 2024 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें