---विज्ञापन---

बिजनेस

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे का सस्ता वैष्णो देवी पैकेज; कम कीमत में आना-जाना, रहना-खाना शामिल 

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने वैष्णो देवी टूर पैकेज को जारी किया है जिसके साथ रहना, खाना और आने-जाने की सुविधा भी दी जा रही है। वैष्णो देवी का ये टूर पैकेज कितने रुपये का है और क्या-क्या सुविधा मिल रही है? आइए विस्तार से जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 13, 2025 11:38
IRCTC | Mata Vaishno Devi | Mata Vaishno Devi Tour | Vaishno Devi Package | train ticket price
IRCTC का माता वैष्णो देवी पैकेज (Image Credit- News24)

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां बस कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी और बच्चों को बाहर घुमाने का वादा भी फिर अधूरा रह सकता है। इसलिए बेहतर है कि पहले ही बच्चों के साथ घूमने के लिए एक टूर प्लान कर ही लें। अगर मंदिर दर्शन का प्लान कर रहे हैं तो मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से वैष्णो देवी का सस्ता टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है। प्रति व्यक्ति टिकट के हिसाब से ट्रेन और कैब का किराया, खाना-पीना और होटल में रहना भी शामिल है। आइए आईआरसीटीसी के सस्ते टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

Mata Vaishno Devi Package

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर माता वैष्णो देवी का टूर पैकेज NLR022 कोड के साथ लिस्टेड है। चार रात और 5 दिन के साथ टूर दिया जा रहा है। हर रविवार को यात्रा शुरू होती है। यात्रा की आगामी तिथि 19 जून 2025 है। लखनऊ/शाहजहांपुर/सुल्तानपुर/वाराणसी/जौनपुर जंक्शन/मुरादाबाद से यात्रा के लिए ट्रेन मिलेगी जो जम्मू तक के डेस्टिनेशन के साथ है।

---विज्ञापन---

टिकट के साथ रहना, खाना और आना-जाना शामिल

IRCTC के अनुसार पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है। इसमें माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल गंतव्य रहेगा। ट्रेन नंबर 12237/12238 यात्रा के लिए जाएगी। 3AC ट्रेन की सुविधा का आनंद उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Flipkart June Epic Sale शुरू; स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच से लेकर वॉशिंग मशीन पर बंपर Offers

---विज्ञापन---

ये पैकेज विकल्प के अनुसार सिर्फ नाश्ता या फिर सिर्फ नाश्ते और रात के खाने की सुविधा प्रदान करता है। ट्रेन की ओर से Jai Maa Inn होटल में रहने की सुविधा मिलेगी या इस तरह के किसी अन्य होटल में ठहरने को मिलेगा।

क्लास सिंगल ऑक्यूपेंसी डबल ऑक्यूपेंसी ट्रिपल ऑक्यूपेंसी बिस्तर के साथ बच्चा (5-11 वर्ष) बिस्तर के बिना बच्चा (5-11 वर्ष)
कम्फर्ट (होटल में नाश्ते के साथ) 15460/- 9905/-  8635/- 6840/- 6095/-
डीलक्स (होटल में नाश्ते और रात के खाने के साथ) 16460/- 10410/- 9220/- 7590/- 6590/-

नोट- आईआरटीसी के मुताबिक कृपया यात्री पहले ही यात्रा पर्ची को ऑनलाइन बुक कर लें। जम्मू में प्रीपेड सिम काम नहीं करती है। इसलिए पोस्टपेड सिम को साथ लेकर जाएं। अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे के इस लिंक (IRCTC) पर क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Post Office Post Office: टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर कितना फायदा? जानें ब्याज दर, एलिजिबिलिटी और इन्वेस्ट का प्रोसेस

First published on: Jun 13, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें