---विज्ञापन---

iPhone 15 पर 6000 रुपये की छूट, हाथ से जानें न दें कमाल का मौका!

iPhone 15 Price and Discounts: आईफोन 15 खरीदने की सोच रहे हैं? तो आप Year End Sale का फायदा उठा सकते हैं। आइए ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 25, 2024 20:10
Share :
iPhone 15, Iphone 15 price discount offer unlocked, Iphone 15 price discount offer in india, Iphone 15 price discount offer 128gb iphone 15 pro price iphone 15 pro max price, iPhone, year end sale, year ender, apple iphone 15, apple iphone, iphone 14, iphone 15 pro price in india, iphone 15 price in india,

iPhone 15 Price and Discounts: साल 2023 के एंड होने से पहले क्या आप भी अपने पुराने फोन को बदलने की सोच रहे हैं? या फिर नया आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो इसके लिए इंतजार किसका कर रहे हैं? आप ईयर एंड सेल (Year End Sale 2023) के जरिए आईफोन को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। डील्स के तहत आईफोन 15 को आप असल कीमत से कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि  कैसे 6000 रुपये की छूट में आईफोन 15 लिया जा सकता है।

iPhone 15 Sale Price in India

फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल (Flipkart Year End Sale 2023) के दौरान आईफोन 15 की कीमत पर 1 प्रतिशत छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 को 79,900 रुपये की जगह 78,900 रुपये में मिल रहा है। आईफोन 15 का 128GB वेरिएंट सीधा 1000 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Google App बताएगा किस रास्ते पर लगेगा कितना पेट्रोल?

ऐसे में छूट के लिए किसी ऑफर की जरूरत नहीं है, बल्कि बैंक और एक्सचेंज ऑफर से आप अधिक छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। आप वीडियो में iPhone 15 का Review देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

iPhone 15 Bank Card Offers

आईफोन 15 को खरीदने के लिए अगर आप सबसे ज्यादा छूट पाते हैं, तो बैंक ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करके आप 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आईफोन 15 को खरीदने के लिए आपको HDFC Bank Credit कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद आपको 5000 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही आपको 6000 रुपये की छूट हासिल हो सकेगी।

iPhone 15 Buy with Old Phone Exchange Offer

पुराने फोन को बदलकर भी अगर आपको कुछ मुनाफा हो जाए तो क्या गलत है? आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नए आईफोन 15 को खरीदने के लिए छूट का फायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड आईफोन 15 को 37,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। टर्म्स एंड कंडीशन के तहत एक्सचेंज किए जा रहे फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और वो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में शामिल होना चाहिए, जिसके बाद ही चांस है कि आपको पूरे 37,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाए।

ये भी पढ़ें- Pea Peeling Hack: मिनटों में किलो भर मटर छीले!

(Diazepam)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 17, 2023 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें