iPhone 15 Price and Discounts: साल 2023 के एंड होने से पहले क्या आप भी अपने पुराने फोन को बदलने की सोच रहे हैं? या फिर नया आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो इसके लिए इंतजार किसका कर रहे हैं? आप ईयर एंड सेल (Year End Sale 2023) के जरिए आईफोन को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। डील्स के तहत आईफोन 15 को आप असल कीमत से कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे 6000 रुपये की छूट में आईफोन 15 लिया जा सकता है।
iPhone 15 Sale Price in India
फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल (Flipkart Year End Sale 2023) के दौरान आईफोन 15 की कीमत पर 1 प्रतिशत छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 को 79,900 रुपये की जगह 78,900 रुपये में मिल रहा है। आईफोन 15 का 128GB वेरिएंट सीधा 1000 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- Google App बताएगा किस रास्ते पर लगेगा कितना पेट्रोल?
ऐसे में छूट के लिए किसी ऑफर की जरूरत नहीं है, बल्कि बैंक और एक्सचेंज ऑफर से आप अधिक छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। आप वीडियो में iPhone 15 का Review देख सकते हैं।
iPhone 15 Bank Card Offers
आईफोन 15 को खरीदने के लिए अगर आप सबसे ज्यादा छूट पाते हैं, तो बैंक ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करके आप 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आईफोन 15 को खरीदने के लिए आपको HDFC Bank Credit कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद आपको 5000 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही आपको 6000 रुपये की छूट हासिल हो सकेगी।
iPhone 15 Buy with Old Phone Exchange Offer
पुराने फोन को बदलकर भी अगर आपको कुछ मुनाफा हो जाए तो क्या गलत है? आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी नए आईफोन 15 को खरीदने के लिए छूट का फायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड आईफोन 15 को 37,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। टर्म्स एंड कंडीशन के तहत एक्सचेंज किए जा रहे फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और वो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में शामिल होना चाहिए, जिसके बाद ही चांस है कि आपको पूरे 37,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाए।
ये भी पढ़ें- Pea Peeling Hack: मिनटों में किलो भर मटर छीले!
(Diazepam)