Instant Water Heater: सर्दियों के मौसम में ठंड से राहत पाने के लिए हम कई तरह के जुगाड़ और तरीकों को अपनाते रहते हैं। गर्म कपड़े, हीटर आदि से ठंड में राहत मिल सकती है, लेकिन टंकी से आने वाले ठंडे पानी को कैसे गर्म या नॉर्मल किया जाए? ये थोड़ा मुश्किल भरा हो जाता है। इसके लिए अगर घर में गीजर लगवाना जरूरी हो जाता है, लेकिन गीजर को भी कहां-कहां फीट करवाएं ये भी एक चुनौती भरा काम हो जाता है। अधिक बिजली बिल के आने का डर और स्पेस की कमी के कारण गीजर को भी हर जगह लगवाना मुमकिन नहीं है।
अगर आपको भी ऐसा ही लगता है कि सर्दियों में ठंडे पानी से छुटकारा पाना आसान नहीं है तो आपको बता दें कि एक डिवाइस से ये काम आसान हो सकता है। इसे लगाने के बाद आपकी टंकी से सीधा गर्म पानी आएगा और आपको इसके लिए गीजर को बार-बार ऑन ऑफ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
बजट फ्रेंडली है ये इंस्टेंट वॉटर हीटर
अगर आप भी सर्दियों में अपने घर की टंकी से गर्म पानी चाहते हैं, तो इसके लिए 1000 रुपये के अंदर आने वाली खास मशीन को लगा सकते हैं। इसे नल में फिट करने के बाद आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आपको महंगे गीजर को भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Electricity Bill Saving Tips: सर्दियों में बिजली की बचत करना नहीं मुश्किल! बस फॉलो करें 5 टिप्स
Best Water Heater Geyser in India
सर्दियों में 100 लीटर की कैपेसिटी के साथ आने वाला इंस्टेंट वॉटर हीटर लगवा (Electric Instant Water Installing Tips) सकते हैं। ये देखने में एक नल की तरह लगता है, जिसे आप अपने घर के रसोई या बाथरूम में लगवा सकते हैं। इस डिवाइस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध किया गया है।
वीडियो में देखिए कि इंस्टेंट वॉटर हीटर लगवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Instant Water Heater Price in India
फ्लिपकार्ट या अमेजन के जरिए भी आप इंस्टेंट वॉटर हीटर को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत आमतौर पर 1000 रुपये से 2000 रुपये के बीच होती है, जिसे आप सेल के दौरान डिस्काउंट के तहत सस्ते में खरीद सकते हैं। अलग-अलग ब्रांड के वॉटर हीटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप ऑफर्स की मदद से 1000 रुपये में भी इसे खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Alarm Lock से होगी चोरों की छुट्टी! ताला तोड़ने की कोशिश करते ही बज जाएगा सायरन
Instant Water Heater की खासियत
बात करें खासियत की तो देखने में ये एक नल की तरह होता है। इसे किसी भी जगह इंस्टॉल करना मुश्किल नहीं है। इसमें एक LED डिजिटल डिस्प्ले होता है, जिससे तापमान का पता चलता है। डिस्प्ले में दिख रहे फास्ट इलेक्ट्रिक फॉसेट की मदद से आप तापमान को भी कंट्रोल कर सकते हैं।