देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से बुधवार को दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बन गई। हालांकि कुछ ही देर बाद वह वापस दूसरे नंबर पर पहुंच गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इंडिगो ने अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन्स को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया। करीब एक घंटे तक वह दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन रही, फिर इंडिगो दूसरी सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन की पोजिशन पर वापस आ गई।
इस वजह से बढ़ मार्केट कैप
दरअसल, इंडिगो का शेयर बुधवार को 52 वीक के हाई पर पहुंच गया। इस वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपये या 23.24 बिलियन डॉलर हो गया। जबकि डेल्टा का मार्केट कैप 23.18 बिलियन डॉलर रहा। इस तरह भारत की इंडिगो दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन बन गई। हालांकि, मार्केट बंद होते-होते इंडिगो के शेयर की मजबूती में कुछ कमी आई और उसका मार्केट कैप 23.16 अरब डॉलर पर आ गया। इस तरह, डेल्टा फिर नंबर 1 वैल्यूएबल एयरलाइन बन गई।
We’re all set to #IndiGoStretch between #Delhi and #Hyderabad, W.E.F. 15th April 2025, with fares starting at ₹18,320*. Book now: https://t.co/BlbQmXW7XZ #goIndiGo pic.twitter.com/LGnQkR0W2v
— IndiGo (@IndiGo6E) April 5, 2025
---विज्ञापन---
इसलिए है बड़ी उपलब्धि
इंडिगो के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। कंपनी ने अगस्त 2006 में कॉमर्शियल ऑपरेशंस शुरू किया था। जबकि अमेरिका की डेल्टा 1925 से उड़ान भर रही है। यहां गौर करने वाली बात यह कि करीब छह साल पहले डेल्टा का मार्केट कैप 36.67 अरब डॉलर था और इंडिगो का 7.72 अरब डॉलर। आज इसमें खास अंतर नहीं रह गया है। इंडिगो मार्केट शेयर के लिहाज भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। भारतीय आकाश पर उसका ही कब्जा है।
निवेशकों का बढ़ा भरोसा
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की ऑन टाइम परफॉरमेंस (OTP) रैंकिंग बाकी एयरलाइन्स के मुकाबले बेहतर है। पिछले साल मई में इंडिगो का OTP 78.2% था। भले ही पहले के मुकाबले इसमें कुछ कमी आई, लेकिन यह एयर इंडिया जैसी दूसरी एयरलाइन्स की तुलना में अधिक है। इंडिगो यात्रियों का भरोसा जीतने में कामयाब रही है और निवेशकों का भरोसा भी इसमें बढ़ा है। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट में भी कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस साल अब तक इंडिगो का शेयर 13.04% की मजबूती हासिल कर चुका है, बावजूद इसके कि बाजार को कई सत्रों में बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है।
कितना है मार्केट शेयर?
इंडिगो के बेड़े में 2024 के आखिरी तक 437 एयरक्राफ्ट थे। एयरलाइन लगातार खुद को बेहतर बनाने में जुटी है। वह आसमान में अपनी स्थिति मजबूत करने के साथ ही यात्री सुविधाओं में इजाफा कर रही है। यही कारण है कि फिलहाल वह देश की नंबर 1 एयरलाइन बनी हुई है। भारतीय आकाश में इंडिगो की हिस्सेदारी 62% से ज्यादा है, जबकि टाटा समूह के एयर इंडिया ग्रुप के पास 27% के आसपास मार्केट शेयर है। इसके बाद आकासा एयर और फिर स्पाइसजेट का नंबर आता है।