---विज्ञापन---

बिजनेस

हवा में पानी की बूंदें छोड़कर दौड़ेगी, सबसे लंबी और ताकतवर हाइड्रोजन ट्रेन कब होगी लॉन्च?

एक ऐसी ट्रेन जो धुआं नहीं उड़ाएगी, कार्बन नहीं फैलाएगी, बस हवा में पानी की बूंदें छोड़ते हुए दौड़ेगी। भारत जल्द ही अपनी पहली हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च करने जा रहा है जो न केवल सबसे लंबी और ताकतवर होगी बल्कि देश को स्वच्छ और ग्रीन एनर्जी की दिशा में आगे बढ़ाएगी।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 25, 2025 16:52
India’s First and Most Powerful Hydrogen Train
India’s First and Most Powerful Hydrogen Train

एक ऐसी ट्रेन जो बिना धुआं उड़ाए, बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए, हवा में सिर्फ पानी की बूंदें छोड़ते हुए पटरियों पर दौड़ रही हो। यह कोई सपना नहीं बल्कि भारत की हकीकत बनने जा रही है। भारत अपनी पहली और सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन के लॉन्च के लिए तैयार है जो न सिर्फ तकनीकी प्रगति का प्रतीक होगी बल्कि देश के हरित भविष्य की ओर एक बड़ा कदम भी साबित होगी। यह ट्रेन पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए आधुनिक भारत की रफ्तार को और तेज करेगी जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

जून 2025 के बाद पटरियों पर दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन

भारत अपनी पहली और सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन के लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ट्रेन जून 2025 के बाद पटरियों पर दौड़ने की संभावना है। भारतीय रेलवे मंत्रालय इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने में जुटा हुआ है। पहले इस ट्रेन को जून 2024 से पहले लॉन्च करने की योजना थी लेकिन परीक्षण के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई। 2023-24 के बजट में इस ट्रेन को दिसंबर 2024 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया था। हाइड्रोजन ईंधन पर चलने वाली यह ट्रेन पर्यावरण को बिना किसी नुकसान के ग्रीन एनर्जी के नए युग की शुरुआत करेगी।

---विज्ञापन---

पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनेगी हाइड्रोजन ट्रेन

चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) भारत की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन बना रही है। यह ट्रेन पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन और तैयार की जा रही है। हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ट्रेनों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे बिलकुल भी प्रदूषण नहीं करतीं। इस ट्रेन में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को मिलाकर एक खास टेक्नोलॉजी से बिजली बनाई जाएगी जिससे ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से सिर्फ पानी की भाप निकलेगी यानी यह बिल्कुल प्रदूषण नहीं करेगी और पर्यावरण के लिए सुरक्षित होगी। इस नई टेक्नोलॉजी से हवा साफ रहेगी और डीजल-पेट्रोल जैसे ईंधन पर निर्भरता भी कम होगी।

दुनिया की सबसे लंबी और सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, भारत की यह हाइड्रोजन ट्रेन न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक होगी। यह ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी (10 कोच) और सबसे शक्तिशाली (2400 किलोवाट) हाइड्रोजन ट्रेन होगी। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व भारतीय रेलवे कर रहा है और इस ट्रेन की तकनीक और डिजाइन रिसर्च, डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) ने तैयार किए हैं। भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन को उत्तर रेलवे का दिल्ली डिवीजन बना रहा है और इसे हरियाणा में 89 किलोमीटर लंबे जींद-सोनीपत रूट पर चलाया जाएगा। इसके साथ-साथ हाइड्रोजन ईंधन को सुरक्षित तरीके से स्टोर और भरने के लिए एक नया रिफ्यूलिंग सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है।

2,800 करोड़ रुपये का बजट

इस परियोजना को सफल बनाने के लिए रेलवे मंत्रालय ने 2023-24 में 2,800 करोड़ रुपये दिए थे। इस पैसे से 35 हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनें बनाई जाएंगी, इससे भारत में साफ और पर्यावरण के अनुकूल ट्रेनें बढ़ेंगी। इससे रेलवे का प्रदूषण कम होगा और भारत अपनी खुद की एनर्जी पर ज्यादा निर्भर हो सकेगा। यह नई टेक्नोलॉजी भारत की पहचान को और बढ़ाएगी और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखेगी।

First published on: Mar 25, 2025 04:52 PM

संबंधित खबरें