---विज्ञापन---

भारत का कोयला उत्पादन सितंबर में 12% बढ़ा, पढ़ें- ये रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत का कुल कोयला उत्पादन सितंबर 2022 में 51.72 मीट्रिक टन से 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 57.93 मिलियन टन (MT) हो गया है। कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, CIL, SCCL और कैप्टिव खानों/अन्य ने इस साल सितंबर में क्रमश: 45.67 मीट्रिक टन, 4.93 मीट्रिक टन और 7.33 मीट्रिक टन उत्पादन […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 4, 2022 13:03
Share :

नई दिल्ली: भारत का कुल कोयला उत्पादन सितंबर 2022 में 51.72 मीट्रिक टन से 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 57.93 मिलियन टन (MT) हो गया है। कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, CIL, SCCL और कैप्टिव खानों/अन्य ने इस साल सितंबर में क्रमश: 45.67 मीट्रिक टन, 4.93 मीट्रिक टन और 7.33 मीट्रिक टन उत्पादन करके 12.35 प्रतिशत, 8.43 प्रतिशत और 12.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

अभी पढ़ें रसोई गैस व CNG उपभोक्ता हो जाएं अलर्ट, कीमतों में 12 रुपये तक की हो सकती है बढ़ोतरी!

---विज्ञापन---

महीने के दौरान, देश की शीर्ष 37 में से 25 खानों ने अपने उत्पादन स्तर में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जबकि पांच और खदानों का उत्पादन 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में कोयला प्रेषण भी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सितंबर 2022 के दौरान 60.02 मीट्रिक टन से 1.95 प्रतिशत बढ़कर 61.18 मिलियन टन (एमटी) हो गया। सितंबर, 2022 के दौरान, सीआईएल, एससीसीएल और कैप्टिव खानों/अन्य ने क्रमशः 48.88 मीट्रिक टन, 4.77 मीट्रिक टन और 7.53 मीट्रिक टन प्रेषण करके 1.03 प्रतिशत, 4.13 प्रतिशत और 6.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

---विज्ञापन---

इस बीच, बिजली उपयोगिताओं का प्रेषण सितंबर 2022 के दौरान बढ़कर 51.71 मीट्रिक टन हो गया, जबकि पिछले साल इसी समय 50.16 मीट्रिक टन था।

अभी पढ़ें पेट्रोल, डीजल के करीब पहुंचे CNG के दाम, कीमतें 6 रुपये प्रति किलो बढ़ीं; PNG की कीमतों में 4 रुपये की बढ़ोतरी

कोयला आधारित बिजली उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में सितंबर 2022 में 13.40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कुल बिजली उत्पादन सितंबर 2021 में उत्पन्न बिजली की तुलना में 13.77 प्रतिशत अधिक रहा है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Oct 04, 2022 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें