---विज्ञापन---

लौट आए स्टार्टअप्स के अच्छे दिन! फंडिंग में 300 फीसदी तक उछाल

Indian Startups Funding: इस हफ्ते इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग की गति वापस लौट आई। 39 स्टार्टअप ने 29 सौदों में लगभग 449 मिलियन डॉलर (44.9 करोड़) जुटाए, जो पिछले हफ्ते जुटाए गए 135 मिलियन डॉलर(13.5 करोड़) से 300 फीसद ज्यादा है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 20, 2024 11:53
Share :
Indian Startups Funding

Indian Startups Funding: इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए फंडिंग में तेजी देखने को मिली। इस सप्ताह 39 स्टार्टअप्स ने 29 डील्स में लगभग 449 मिलियन डॉलर (44.9 करोड़) जमा किए। ये पिछले हफ्ते की जमा किए गए फंड्स से लगभग 300 फीसद ज्यादा था। इसके पहले 135 मिलियन डॉलर(13.5 करोड़) जमा किए गए थे। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि स्टार्टअप इकोसिस्टम में निवेश गतिविधि ने एक नई गति पकड़ी है।

इस सप्ताह 12 ग्रोथ स्टेज और 16 अर्ली स्टेज डील देखी गईं। जिनकी सीड फंडिंग 26.5 मिलियन (26.5 करोड़) रही, जो पिछले हफ्ते के 17.8 मिलियन (17.8 करोड़) से 48.8 फीसद ज्यादा है। इससे स्टार्टअप इकोसिस्टम में निवेश में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! Swiggy के IPO पर आया बड़ा अपडेट, कितने शेयर होंगे जारी रिपोर्ट में खुलासा

क्या कहते हैं आंकड़े?

एडटेक स्टार्टअप एरुडिटस (Edtech startup Eruditus) ने मौजूदा निवेशकों सॉफ्टबैंक विजन फंड 2, लीड्स इल्यूमिनेटेड, एक्सेल, सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स और चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव की हिस्सेदारी के साथ टीपीजी के द राइज फंड के नेतृत्व में 150 मिलियन (15 करोड़) डॉलर जमा किए हैं। एरुडिटस और एमेरिटस (मूल कंपनी) के सीईओ अश्विन दमेरा का कहना है कि इस निवेश के साथ, हम बाजार की मांग को पूरा करने के लिए विकास के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

---विज्ञापन---

GIVA ज्वैलरी ने भी सीरीज B फंडिंग राउंड के सफल समापन का ऐलान किया। जिससे उच्च मूल्यांकन पर सम्मानित निवेशकों से 255 करोड़ रुपये मिले हैं। इसका नेतृत्व प्रेमजी इन्वेस्ट, ईपीआईक्यू कैपिटल, एडलवाइस डिस्कवर फंड और जीआईवीए के मैनेजमेंट ने किया था।

सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) स्टार्टअप ने आठ रोड्स वेंचर्स के नेतृत्व में एक राउंड में 30 मिलियन डॉलर प्राप्त किए, जिसमें एलिवेशन कैपिटल और 3one4 कैपिटल की भी भागीदारी थी।

इसी के साथ ओमनीचैनल ब्यूटी प्लेटफॉर्म पर्पल ने अपने फंडिंग राउंड को बढ़ा दिया है। कंपनी ने इसको 500 करोड़ रुपये बढ़ाकर 1500 करोड़ कर दिया है। इसका नेतृत्व अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने किया। वहीं इसमें शामिल होने वाले प्रेमजी इन्वेस्ट और ब्लूम वेंचर्स जैसे निवेशक थे।

ये भी पढ़ें: Business Idea: इस हर्बल पौधे की खेती करके कुछ महीनों में बन सकते हैं लखपति

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Oct 20, 2024 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें