Indian Railways: अगर आप दक्षिण भारत के राज्यों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। IRCTC ने हाल ही में तमिलनाडु और केरल का शानदार पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को कन्याकुमारी, कोच्चि, कुमारकोम, मदुरै, मुन्नार, रामेश्वरम और त्रिवेंद्रम की यात्रा कराई जाएगी।
7 रात 8 दिन की इस हवाई यात्रा की शुरुआत जयपुर से होगी। इस हवाई यात्रा पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 48,570 रुपये से शुरू होता है। इस पैकेज में 7 ब्रेकफास्ट, एक लंच और 7 डिनर की सुविधा शामिल होगी।
टूर पैकेज हाइलाइट्स
- गंतव्य स्थान- कन्याकुमारी, कोच्चि, कुमारकोम, मदुरै, मुन्नार, रामेश्वरम और त्रिवेंद्रम
- पैकेज का नाम- जयपुर से रामेश्वरम मदुरै के साथ केरल (NJA06)
- टूर कितना लंबा होगा- 7 रात और 8 दिन
- यात्रा मोड – फ्लाइट
- प्रस्थान की तिथि और स्थान – 08.09.2023, जयपुर एयरपोर्ट
लागत कितनी होगी?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होंगे। यह यात्री द्वारा चुने गए अधिभोग के अनुसार होगा। अगर आप इस टूर पैकेज को अपने लिए बुक कर रहे हैं तो आपको 68,090 रुपये खर्च करने होंगे।
वहीं, अगर आपको दो लोगों के लिए बुकिंग करनी है तो आपको प्रति व्यक्ति 51,280 रुपये खर्च करने होंगे। तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 48,570 रुपए खर्च करने होंगे।
वहीं, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 42,105 रुपये और बिना बेड के 37,385 रुपये चार्ज है। 2 से 4 साल तक प्रति बच्चे 24,175 रुपये खर्च करने होंगे।