---विज्ञापन---

Indian Railways: स्लीपर और थर्ड एसी में सीनियर सिटीजन को मिलेगी छूट? रेल मंत्री ने संसद में दिया जवाब

Indian Railways: भारतीय रेलवे कम से कम यात्रा की किसी श्रेणी में वरिष्ठ नागरिक रियायत को बहाल करने पर विचार कर रहा है, जिसे देश में कोविड-19 के बाद लागू लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाओं की बहाली के बाद राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा निलंबित कर दिया गया था। लोकसभा में चार संसद सदस्यों (सांसदों) द्वारा पूछे […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 4, 2023 21:01
Share :

Indian Railways: भारतीय रेलवे कम से कम यात्रा की किसी श्रेणी में वरिष्ठ नागरिक रियायत को बहाल करने पर विचार कर रहा है, जिसे देश में कोविड-19 के बाद लागू लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाओं की बहाली के बाद राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा निलंबित कर दिया गया था।

लोकसभा में चार संसद सदस्यों (सांसदों) द्वारा पूछे गए एक प्रश्न में कहा गया, ‘संसदीय स्थायी समिति ने 4 अगस्त 2022 को अपनी रिपोर्ट में स्लीपर क्लास और थर्ड एसी यात्रियों के लिए तत्काल यात्री के रूप में रेल यात्रियों को वरिष्ठ नागरिक रियायत बहाल करने की सिफारिश की है, क्या यातायात सामान्य होने के करीब है? जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया, ‘रेलवे पर स्थायी समिति ने कम से कम स्लीपर क्लास और 3एसी में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत की समीक्षा करने और विचार करने की सलाह दी है।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Sid Kiara Wedding: चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर पहुंची कियारा आडवाणी, जोरों पर शादी की तैयारियां, देखें फोटोज

वरिष्ठ नागरिक रियायतें फिर शुरू होंगी!

COVID-19 महामारी में ढील के बावजूद रेलवे के लिए वरिष्ठ नागरिक रियायतों को फिर से शुरू नहीं करने के कारणों पर एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए, रेल मंत्री ने कहा, ‘सरकार ने 2019-20 में यात्री टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी। यह रेलवे में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 53% की रियायत की राशि है। यह सब्सिडी सभी यात्रियों के लिए जारी है। इस सब्सिडी राशि से आगे की रियायतें दिव्यांगजन, छात्रों और रोगियों जैसी कई श्रेणियों के लिए जारी हैं।’

---विज्ञापन---

वरिष्ठ नागरिक को मिलेगी सुविधा

इससे पहले, एक संसदीय समिति ने सिफारिश की थी कि वरिष्ठ नागरिक रियायतों की समीक्षा की जाए और कम से कम स्लीपर क्लास और एसी 3-टियर ट्रेन यात्रा के लिए तत्काल बहाल किया जाए।

कहा गया था, ‘समिति चाहती है कि वरिष्ठ नागरिकों को रियायत जो पूर्व-सीओवीआईडी ​​समय में उपलब्ध थी, की समीक्षा की जा सकती है और कम से कम स्लीपर क्लास और III एसी में तत्काल विचार किया जा सकता है ताकि कमजोर और वास्तव में जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक इन वर्गों में सुविधा का लाभ उठा सकें।’

और पढ़िए –Shaheen Afridi Marriage: ‘बगीचे का सबसे खूबसूरत फूल…’, बेटी की विदाई पर भावुक हुए शाहिद अफरीदी

4 अगस्त को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में, रेलवे की स्थायी समिति ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पहले उनके रेल किराए में 40-50 प्रतिशत की रियायत दी जाती थी, लेकिन COVID-19 संकट के दौरान इस प्रथा को रोक दिया गया था।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 04, 2023 01:23 PM
संबंधित खबरें