---विज्ञापन---

Indian Railway: रेलगाड़ी के पूरे डिब्बे की करनी है बुकिंग? तो ये है आसान तरीका और Ticket Price

Indian Railway Coach Booking: रेलगाड़ी के पूरे डिब्बे की बुकिंग करना चाहते हैं? अगर हां, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 9, 2023 08:35
Share :
full train booking,train coach booking,indian railway,irctc,train ticket booking Indian railway coach booking price, Indian railway coach booking online, Indian railway coach booking number Indian railway coach booking contact number, train one coach booking for marriage, irctc coach booking charges, special coach booking in indian railways, ftr coach booking, Indian Railway Train Booking, Indian Railway

Indian Railway Coach Booking Process: शादी का सीजन चल रहा है और स्कूलों में बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां भी पड़ जाएंगी। दोनों ही परिस्थिति में हमारा कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है। आमतौर पर अगर शादी करने के लिए शहर से बाहर जाना होता है तो लोग रेलगाड़ी के पूरे डिब्बे की बुकिंग करना चाहते हैं। ऐसे ही जब छुट्टियां मनाने के लिए कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान हो तो ज्यादा बड़े ग्रुप के लिए भी ट्रेन के पूरे कोच की बुकिंग की जरूरत पड़ सकती है।

अगर आप भी आने वाले दिनों में शादी या घूमने या फिर किसी अन्य वजह से ट्रेन के पूरे कोच की बुकिंग करके जाना चाहते हैं, तो सिर्फ एक सीट या कोच नहीं, आप आसानी से पूरी रेलगाड़ी को बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ट्रेन के कोच की बुकिंग होती है और उसके लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Rent Rule 2023: क्या किरायेदार कर सकता है प्रॉपर्टी पर कब्जा? जानिए नियम

कितना प्रतिशत चार्ज लगता है?

ट्रेन के पूरे कोच को बुक करने के लिए भारतीय रेलवे के कुछ नियम-कायदे हैं। ऐसे में टिकट की कीमत पर यात्री को 30 से 40 प्रतिशत अधिक चार्ज चुकाना होता है। इसके अलावा ट्रेन के पूरे कोच के लिए सिक्योरिटी फीस भी जमा करनी होती है, जिसे बाद में रिफंड कर दिया जाता है।

---विज्ञापन---

ट्रेन के पूरे कोच की बुकिंग कैसे करें?

आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ट्रेन के पूरे कोच की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर एफटीआर सर्विस ऑप्शन शो होगा, उस पर जाकर क्लिक करके आप लिंक पर जा सकते हैं। इसके बाद IRCTC अकाउंट में लॉग-इन करके जरूरी जानकारी को दर्ज करें। साथ ही कोच की बुकिंग के लिए सीट सिलेक्ट करें और फिर जितना चार्ज देना है उसका भुगतान कर दें। वीडियो में देखें ट्रेन के पूरे कोच की बुकिंग कैसे की जा सकती है?

कितना लगता है चार्ज?

भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन के एक कोच के लिए 50 हजार रुपये का चार्ज लगता है। अगर पूरी ट्रेन की बुकिंग करनी है तो एक ट्रेन में 18 कोच होते हैं जिस हिसाब से 9 लाख रुपये तक का चार्ज देना होगा। इनमें 3 एसएलआर कोच (SLR Coach) भी होते हैं, जिनका चार्ज आपको अलग से देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Indian Railway Ticket: QR कोड और UPI पेमेंट से बुक करें ट्रेन टिकट, जानिए तरीका

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 09, 2023 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें