Indian GCC Industry: भारतीय वैश्विक क्षमता केंद्र (Global Capability Centers) 2030 तक 100 अरब डॉलर (8.44 लाख करोड़ रुपये) की इंडस्ट्री बनने की ओर अग्रसर है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। जिसमें बताया गया है कि वैश्विक क्षमता केंद्र (GCC) में 25 लाख से अधिक एक्सपर्ट्स काम करेंगे। ‘भारत का GCC परिदृश्य: मध्यम आकार की आकांक्षी कंपनियों के लिए आगे बढ़ने का रणनीतिक मार्ग’ टाइटल वाली रिपोर्ट में दावे किए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में फिलहाल 1700 से अधिक जीसीसी हैं। जो 64.6 अरब डॉलर (करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये) का सालाना रेवेन्यू जुटा रहे हैं। आने वाले समय में ये जीसीसी और तरक्की करेंगे।
ये भी पढ़ें: बेल्जियम, डेनमार्क समेत 4 देशों के राजदूतों ने किया अडानी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का दौरा
ये उद्योग फिलहाल 19 लाख लोगों को रोजगार दे रहे हैं। दिनोंदिन भारत में जीसीसी की संख्या बढ़ रही है। समय के साथ उद्योगों का रणनीतिक महत्व भी बढ़ रहा है। पिछले पांच साल में आधे से अधिक जीसीसी अपने पोर्टफोलियों और कार्यशैली में बदलाव कर चुके हैं। 2026 तक 70 फीसदी जीसीसी डेवलप AI तकनीक को अपना लेंगे। पूर्वी यूरोप की तुलना में भारत में उत्पादन लागत 40 फीसदी तक कम है।
भारतीय जीसीसी ग्राहकों को सुविधाएं देने के साथ ही कामगारों को पेशेवर ढंग से प्रशिक्षित करने के लिए मशीन लर्निंग जैसे कामों पर फोकस कर रहे हैं। जो तकनीकी परिवर्तन के लिहाज से बड़ी बात है। भारतीय जीसीसी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि गुणवत्ता से भी समझौता न किया जाए और दक्षता के साथ मार्केट में अपने उत्पाद उतारे जाएं। रिपोर्ट में 100 से अधिक जीसीसी उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत का दावा किया गया है।
Indian GCC industry to hit $100 billion by 2030, generate over 2.5 mn jobs
Over the last five years, half of India’s GCCs have shifted from service roles to portfolio and transformation hubs, integrating diverse, high-impact functionshttps://t.co/hwLzBgFHxJ pic.twitter.com/UXBmGutTL5
— Aashish Chandorkar (@c_aashish) November 19, 2024
उद्योग जगत में इनोवेशन, लागत दक्षता आदि को लेकर जीसीसी फोकस कर रहे हैं। टीमलीज डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार 36 फीसदी ग्राहकों के लिए बेंगलुरु के आईटी जीसीसी पहली पसंद बनकर उभरे हैं। शहर के हाईटेक सेक्टर में देश के 37 फीसदी पेशेवर काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: धड़ाम गिरे सोने-चांदी के दाम, 2 दिनों में 2,510 रुपये तक की गिरावट; जानें आज के ताजा भाव