Budget 2025: आम बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन्हें ही मिलेगा जो न्यू टैक्स रिजीम अपनाते हैं। इस राहत वाली घोषणा को लेकर लोगों के मन में कुछ कन्फ्यूजन भी हैं, वो इसलिए कि टैक्स स्लैब में 8 से 12 लाख तक की आय पर 10% टैक्स दर्शाया गया है। ऐसे में यह सवाल लाजमी हो जाता है कि फिर 12 लाख की इनकम टैक्स फ्री कैसे हुई? चलिए समझने की कोशिश करते हैं।
इस तरह मिलेगी छूट
बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त किया गया है। इसके ऊपर यदि आप एक रुपया भी कमाते हैं, तो सीधे 15% टैक्स वाली कैटेगरी में पहुंच जाएंगे। यहां यह समझना जरूरी है कि सरकार आपकी 12 लाख की कमाई पर बनने वाले टैक्स पर रिबेट दे रही है, इसलिए उस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। नई व्यवस्था के तहत 0 से चार लाख पर टैक्स शून्य है। 4 से 8 लाख पर 5% और 8 से 12 लाख पर 10%। सरकार 87A के तहत दूसरे और तीसरे स्लैब के टैक्स पर रिबेट देगी। इस तरह आपकी 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री हो जाएगी। सरकार ने सेक्शन 87A में संशोधन किया है, जिसके तहत स्पेशल रिबेट से 12 लाख तक की आय टैक्स के दायरे से बाहर हो गई है।
How Tax is Nil up to ₹12 Lakh in the New Regime
Tax Slabs:
---विज्ञापन---₹0 – ₹4L → 0%
₹4L – ₹8L → 5% (₹20,000 tax)
₹8L – ₹12L → 10% (₹40,000 tax)
Total Tax = ₹60,000Rebate Under Section 87A:
If income ≤ ₹12L, rebate = ₹60,000
Tax Payable = ₹60,000 – ₹60,000 = ₹0
Thus,… pic.twitter.com/OAeyhVXD4m— TheBanker’sMirror (@bankaffairs) February 1, 2025
इस तरह होगा बदलाव
अब चूंकि सरकार ने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है, तो उसके नीचे की इनकम पर भी टैक्स की कैलकुलेशन में बदलाव होगा। उदाहरण के तौर पर 8 लाख की इनकम 5% टैक्स के दायरे में आती है। इसमें से 4 लाख पहले से ही टैक्स फ्री है, बाकी के चार लाख पर जो टैक्स बनता था, उस पर सेक्शन 87A के तहत रिबेट मिल जाएगी. इस तरह आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। ।
NO INCOME TAX ON ANNUAL INCOME UPTO Rs. 12 LAKH UNDER NEW TAX REGIME
🔶 Limit to be Rs. 12.75 lakh for salaried taxpayers, with a standard deduction of Rs. 75,000
🔶 Union Budget 2025-26 brings across-the-board change in Income Tax Slabs and rates to benefit all tax-payers
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2025
नौकरी पेशा को ज्यादा फायदा
वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि नौकरीपेशा लोगों को स्टैंडर्ड डिडक्शन सहित सालाना 12.75 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा, और इसमें टैक्स नियमों को आसान बनाने पर जोर होगा।
किस पर कितना लगेगा टैक्स?
यदि आपकी इनकम सालाना 12 लाख से ज्यादा है, तो आप 12 से 16 लाख वाले 15% टैक्स स्लैब में आएंगे। इस तरह आपका टैक्स करीब 1.20 लाख रुपये हो जाएगा। 16-20 लाख सालाना कमाई वालों को 2 लाख रुपये टैक्स देना होगा। 20 से 24 लाख कमाई वालों को 3 लाख रुपये टैक्स लगेगा। इसी तरह, 24 लाख से अधिक की कमाई पर 30% की दर से टैक्स देना होगा।
न्यू टैक्स रिजीम: टैक्स स्लैब
12 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं।
0 से 4 लाख की आय पर जीरो टैक्स।
4 से 8 लाख की आय पर 5% टैक्स।
8 से 12 लाख की आय पर 10% टैक्स।
12 से 16 लाख की आय पर 15% टैक्स।
16 से 20 लाख की आय पर 20% टैक्स।
20 से 24 लाख की आय पर 25% टैक्स।
24 लाख रुपये से अधिक पर 30% टैक्स।