---विज्ञापन---

भारत ने चीन को पीछे छोड़ा, 7 में से 1 आईफोन भारत में हुआ असेंबल

iPhone assembling in India : फोन निर्माण में भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है। अगर बात आईफोन की करें तो कंपनी भारत में भी अच्छा कारोबार कर रही है। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2023-24 में हर 7 में से एक आईफोन भारत में असेंबल हुआ है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 10, 2024 16:19
Share :
एप्पल अब भारत में ही आईफोन तैयार कर रही है।

iPhone assembling in India : भारत में फोन निर्माता विदेशी कंपनियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में 7 में से एक आईफोन भारत में असेंबल हुआ। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 14 बिलियन डॉलर (करीब 1165 करोड़ रुपये) के आईफोन भारत में असेंबल किए हैं। यह संख्या चीन में बन रहे आईफोन से करीब दोगुनी है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की दिग्गज फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने वित्त वर्ष 2023-24 में जितने आईफोन का प्रोडक्शन किया है, उसके 14 फीसदी फोन भारत में असेंबल हुए हैं। यानी 7 में से 1 फोन भारत में असेंबल हुआ है। एप्पल भारत में अभी आईफोन 12 से आईफोन 15 के मॉडल बना रहा है।

---विज्ञापन---

ताइवान की कंपनी का योगदान

भारत में एप्पल का जो भी प्रोडक्शन बढ़ा है, उसे ताइवान की दो कंपनियों फॉक्सकॉन टोक्नोलॉजी ग्रुप और पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन का बहुत बढ़ा योगदान है। रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन ने जहां 67 फीसदी आईफोन को असेंबल किया तो वहीं 17 फीसदी आईफोन पेगाट्रॉन ने असेंबल किए। बाकी के आईफोन का प्रोडक्शन कर्नाटक में स्थित विस्ट्रॉन कॉर्प प्लांट में हुआ है। यह प्लांट साल 2023 में टाटा ग्रुप के पास चला गया था।

चीन के साथ 36 का आंकड़ा

चीन के साथ एप्पल की तनातनी जग जाहिर हो चुकी है। यही कारण है कि एप्पल चीन से अपना कारोबार समेट रही है। वहीं भारत में कारोबार की बेहतर स्थितियों और मैन्युफैक्चरिंग हब को देखते हुए ही एप्पल ने आईफोन के निर्माण में भारत में कदम रखे हैं। ब्लूमबर्ग से जुड़े स्टीवन सेंग ने कहा कि चीन की टेक सप्लाई चेन काफी जटिल हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : चीन में 24% गिरी एप्पल के IPhone की बिक्री, Huawei से कनेक्शन आया सामने, जानें क्यों घटा बिजनेस?

एप्पल ने भारत में खोले स्टोर

भारत में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए ही कंपनी ने पिछले साल मुंबई और फिर में अपने स्टोर खोले थे। 2027 तक कंपनी का भारत में तीन और स्टोर खोलने का प्लान है।

 

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 10, 2024 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें