---विज्ञापन---

ICICI बैंक ने UPI के लिए EMI सुविधा शुरू की, जानिए इसका क्या मतलब है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

ICICI Bank: ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए बैंक कुछ ना कुछ स्कीम निकालते ही रहते हैं। अब ICICI बैंक के अनुसार, मंगलवार को क्यूआर कोड को स्कैन करके किए गए यूपीआई भुगतान के लिए एक साधारण समान मासिक किस्त (EMI) सुविधा का शुभारंभ हुआ। बैंक की ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 12, 2023 12:09
Share :
ICICI

ICICI Bank: ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए बैंक कुछ ना कुछ स्कीम निकालते ही रहते हैं। अब ICICI बैंक के अनुसार, मंगलवार को क्यूआर कोड को स्कैन करके किए गए यूपीआई भुगतान के लिए एक साधारण समान मासिक किस्त (EMI) सुविधा का शुभारंभ हुआ। बैंक की ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ सेवा का फायदा ग्राहक EMI सुविधा को लेकर उठा सकते हैं। यह बहुत ही आसान प्रक्रिया होने जा रही है।

बैंक का दावा है कि यह अभूतपूर्व सुविधा उसके हजारों ग्राहकों की खरीदारी को और अधिक किफायती बना देगी क्योंकि वे अब केवल संबंधित मर्चेंट क्यूआर कोड को स्टोर पर स्कैन करके और ईएमआई भुगतान करके तत्काल खरीदारी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Indian Railways: गर्मियों में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा, चेक करें पूरी लिस्ट

सर्विस वस्तुओं की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए उपलब्ध है, जिसमें गैजेट, भोजन, कपड़े, यात्रा और होटल बुकिंग शामिल हैं। उपभोक्ताओं के पास तीन, छह या नौ महीनों में सुविधाजनक किश्तों में 10,000 रुपये से अधिक के लेनदेन का भुगतान करने का विकल्प है। जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग पेलेटर के लिए ईएमआई विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की फिर भरेगी झोली, अब इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

PayLater का फायदा

आईसीआईसीआई बैंक में डिजिटल चैनल्स और पार्टनरशिप के प्रमुख बिजित भास्कर के अनुसार, ‘हमने देखा है कि इन दिनों अधिकांश भुगतानों के लिए यूपीआई का उपयोग किया जाता है। साथ ही, हमने यह भी देखा है कि ग्राहक तेजी से बैंक के ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ सेवा, PayLater के माध्यम से यूपीआई लेनदेन का चयन कर रहे हैं।’

भास्कर ने बताया कि बैंक इन दोनों ट्रेंड को मिलाकर PayLater के जरिए किए जाने वाले UPI पेमेंट्स के लिए क्विक ईएमआई का विकल्प दे रहा है। हमें लगता है कि हमारे ग्राहकों को सुरक्षित, त्वरित और डिजिटल तरीके से ईएमआई पर महंगा सामान खरीदने में सक्षम बनाने से यह सुविधा उनकी सामर्थ्य में काफी सुधार करती है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Apr 12, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें