ICICI Bank Fraud: भारत जितनी जल्दी डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है, वैसे ही साइबर क्राइम की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। धोखा देने का तरीका ऐसा होता है कि आसानी से उस पर भरोसा कर लिया जाता है। अभी की बात करें तो देश के बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक की तरफ से लगातार मेल किए जा रहे हैं। दरअसल आईसीआईसीआई बैंक के नाम को लेकर इन दिनों धोखा दिया जा रहा है। जिसमें कई ग्राहक फंस चुके हैं। बैंक के पास जब हजारों में शिकायतें आने लगीं, तब बैंक ने एक सूचना जारी की है।
Shield yourself from potential scams and maintain the privacy of your personal details!
---विज्ञापन---Guard your CVV and other sensitive information diligently by never revealing them on social media platforms. #BeatTheCheats #SafeBanking pic.twitter.com/nAOMQcg4zw
— ICICI Bank (@ICICIBank) October 19, 2023
---विज्ञापन---
बैंक की तरफ से दी गई ये जानकारी
बैंक की तरफ से बताया गया है कि आईसीआईसीआई के ग्राहक ऐसे किसी भी फोन कॉल्स पर अपनी डिटेल्स ना दें, जिसमें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात हो रही है। अपने ओटीपी से लेकर, पासवर्ड, या सीवीवी के बारे में कोई भी जानकारी ना दें। बैंक की तरफ से ऐसा कोई भी कॉल ग्राहकों को नहीं किया जा रहा है। अगर आप जानकारी साझा करते हैं तो बैंक में जमा आपकी धनराशि चोरी हो सकती है।
यह भी पढें – Jefferies ने IGL का शेयर किया डाउनग्रेड, देखते ही देखते 10 फीसदी गिरा भाव
आईसीआईसीआई के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा
आपको बता दें कि इन दिनों आईसीआईसीआई के नाम पर कॉल लगभग सभी ग्राहकों को पहुंच रहा है। लोग क्रेडिट कार्ड की लिमिट के चक्कर में अपनी सारी डिटेल्स शेयर कर दे रहे हैँ। जो कॉल पर बात कर रहा है उसके पास ग्राहक का नाम और नंबर पहले से मौजूद है, जिससे लोगों को आसानी से विश्वास हो रहा है।
ऐसे करें साइबर क्राइम की शिकायत
अगर आप भी किसी साइबर क्राइम की रिपोर्ट कराना चाहते हैं तो cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत करा सकते हैं। इसके अलावा 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं। साथ में एक बात का ध्यान रखिए कि जितना जागरुक आप रहेंगे उतनी ही आपकी मेहनत की कमाई सेफ रहेगी।