Stocks in Focus: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर इस समय फोकस में हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) के शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी तेजी के साथ बंद हुए। इंडियन ऑयल में 1.84%, एचपीसीएल में 1.63% और बीपीसीएल में 1.28% का उछाल देखने को मिला। ऐसा तब है जब इन कंपनियों के पिछली दी तिमाही के नतीजे खास उत्साहजनक नहीं रहे।
कायम है भरोसा
एलपीजी लॉस, कमजोर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) और इन्वेंट्री घाटे के चलते पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले कंपनियों की इनकम अपेक्षाकृत कम रही। हालांकि, इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज (Yes Securities) का तेल कंपनियों पर भरोसा कायम है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की स्थिति बेहतर होगी, जिससे उन्हें एलपीजी सब्सिडी के असर को कम करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें – क्या वाकई 1 लाख का आंकड़ा छू सकता है Sensex, मॉर्गन स्टेनली के अनुमान में कितना दम?
बेहतर संभावनाएं
इसी तरह, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) को भी इन कंपनियों की आय में भविष्य में सुधार की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हमें अगले 12-18 महीनों में तीनों कंपनियों के लिए बेहतर संभावनाएं दिख रही हैं। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही की इनकी इनकम में संभावित रूप से मजबूती आ सकती है। शायद यही वजह है कि कल के गिरावट वाले बाजार में भी इन तीनों कंपनियों के शेयर तेजी के साथ दौड़ते रहे।
ICICI सिक्योरिटीज
दोनों ब्रोकरेज फर्म्स ने IOC, HPCL और BPCL को Buy रेटिंग दी है। ICICI सिक्योरिटीज ने इंडियन ऑयल को 197 रुपए, एचपीसीएल को 470 और बीपीसीएल को 421 रुपए के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने पहले IOC के लिए 205 रुपए, BPCL के लिए 400 रुपये और HPCL के लिए 465 रुपये का लक्ष्य रखा था।
Yes सिक्योरिटीज
यस सिक्योरिटीज ने HPCL के शेयर को 475 रुपए के टार्गेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दी है। उसने BPCL के लिए 370 रुपए और IOCL के लिए 154 रुपए का टार्गेट प्राइस सेट किया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर कल 1.63% की बढ़त के साथ 398.20 रुपए पर बंद हुए थे। इंडियन ऑयल के 1.84% मजबूती के साथ 142 और भारत पेट्रोलियम के शेयरों ने 1.28% की उछाल के साथ 300.80 रुपए का आंकड़ा छूआ। यह शेयर इस साल अब तक 33.08% का रिटर्न दे चुका है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।